..जब कट्रीना से गले मिले सलमान
मुंबई। लगता है सल्लू मियां नए साल में बीते वक्त के रिश्तों की खलीष नहीं रखना चाहते हैं, इसलिए सभी पुराने और बिगड़े रिश्तों को ठीक करने की कवायद में जूट गए हैं। पहले शाहरुख से अपनी दोस्ती का बंधन और अब एक्स गर्लफ्रैंड कट्रीना कैफ को गले लगाकर सारे शिकवे भूलने की पहल करते नजर आए।
मुंबई। लगता है सल्लू मियां नए साल में बीते वक्त के रिश्तों की खलीष नहीं रखना चाहते हैं, इसलिए सभी पुराने और बिगड़े रिश्तों को ठीक करने की कवायद में जूट गए हैं। पहले शाहरुख से अपनी दोस्ती का बंधन और अब एक्स गर्लफ्रैंड कट्रीना कैफ को गले लगाकर सारे शिकवे भूलने की पहल करते नजर आए। सलमान और कैट को साथ देखे कितना वक्त हो गया है,आज भी जब दोनों साथ खड़े होते हैं तो दिल कहता है वाह क्या जोड़ी है। असल जीवन में तो साथ का पता नहीं, लेकिन ये कुछ पल का साथ आपके दिल को सुकून पहुंचाने के लिए काफी होगा।
पढ़ें : तो कट्रीना की जगह ले रही हैं ये हीरोईन
हुआ कुछ यूं जब सल्लू मियां और कैट आमने सामने हुए। सूत्रों ने बताया कि दोनों ने एक दूसरे को जादू की झप्पी दी। बताया जाता है कि सलमान मुंबई के महबूब स्टूडियो में अपने बहनोई अतुल अग्निहोत्री की फिल्म ओ तेरी के फर्स्ट लुक के लॉन्चिंग कार्यक्रम में पहुंचे थे। कट्रीना पहले से ही वहां अपनी किसी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, उन्हें सलमान के आने की कोई खबर नहीं थीं। दोनों ने अचानक एक दूसरे को देखा और सल्लू ने फट से कैट को टाइट से हग किया और आगे निकल गए। दोनों में कोई बातचीत नहीं हुई है।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले एक अवार्ड कार्यक्रम में सल्लू और किंग खान गले मिले थे। किंग खान ने सलमान की जय हो की। इसके बाद जब शाहरुख को चोट लगी तो सल्लू ने उनका हाल चाल लिया और कहा कि शुक्र है वे ठीक हैं। सलमान अब कट्रीना के साथ अपने बिगड़े रिश्ते ठीक कर रहे हैं। ये तो हम सब जानते ही हैं कि उनका दिल बहुत बड़ा है और जल्दी से सबको माफ कर देते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। वे पुराने गिले शिकवे भूलकर नए शुरुआत करना चाहते हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।