Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाइट टॉप, शॉर्ट्स और खुले बाल... दिखा सारा अली ख़ान और जाह्नवी कपूर का एक जैसा अवतार

    By Shikha SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 29 Jun 2017 09:59 AM (IST)

    देखिये सारा और जाह्नवी की लेटेस्ट तस्वीरें, नेचुरल ब्यूटी हैं ये दोनों स्टार डॉटर!

    वाइट टॉप, शॉर्ट्स और खुले बाल... दिखा सारा अली ख़ान और जाह्नवी कपूर का एक जैसा अवतार

    मुंबई। स्टार डॉटर्स सारा अली ख़ान और जाह्नवी कपूर इन दिनों बॉलीवुड टाउन में ख़ूब नज़र आ रहीं हैं। कभी बॉलीवुड पार्टीज़ में तो कभी जिम में...ये डॉटर्स बॉलीवुड के स्टार्स के साथ अपना याराना ख़ूब बढ़ा रहीं हैं। और दोनों के बीच कम्पेरिज़न भी जम कर हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब ये ख़ुद ही कम्पेरिज़न के मौके देती हैं, तो क्या किया जाए। हाल ही में लगभग एक जैसे ही अवतार में स्पॉट की गई ये दोनों अपकमिंग अभिनेत्रियां। दोनों के बाल खुले, दोनों ने पहना था वाइट टॉप और शॉर्ट्स और इन दोनों की नेचुरल ब्यूटी का तो क्या कहना।

    यह भी पढ़ें: जब डिनर पर मिले सैफ अली ख़ान की बेटी सारा, अमृता सिंह और सुशांत सिंह राजपूत, देखें तस्वीरें

    हाथ में एनर्जी ड्रिंक, ऑरेंज शूज़, पिंक नेल-पेंट और सिंपल पिंक पर्स! स्वीट, है ना?

    आपको बता दें कि जाह्नवी मुंबई के किसी रेस्तरां से निकल कर घर की ओर जा रहीं थी।

    वहीं दूसरी तरफ़ सैफ़ अली ख़ान की बेटी सारा अली ख़ान भी कुछ इसी अंदाज़ में दिखीं। खुले बाल, प्रिंटेड शॉर्ट्स, वाइट टॉप और ब्लू बैग।

    यह भी पढ़ें: एक चीज़ जो बॉलीवुड की इन सभी शादीशुदा अभिनेत्रियों में कॉमन है 

    सिंपल ब्यूटी का सबसे अच्छा उदहारण हैं सारा! देखिये इस सिंपल से ऑउटफिट में भी कितनी प्यारी लग रहीं हैं।

    सारा के साथ यहां रिया चक्रवर्ती भी स्पॉट की गईं और दोनों बड़े ही जॉली मूड में दिखाई दीं। 

    comedy show banner
    comedy show banner