Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रूख़ की बेगम गौरी ख़ान के नाम रणबीर कपूर ने लिखा Emotional Note

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Mon, 27 Mar 2017 03:06 PM (IST)

    रणबीर ने लिखा है- ''गौरी के साथ काम करना काफी मज़ेदार रहा।" गौरी ने रणबीर का ये नोट अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है।

    शाह रूख़ की बेगम गौरी ख़ान के नाम रणबीर कपूर ने लिखा Emotional Note

    मुंबई। शाह रूख़ ख़ान की घर-गृहस्थी को बेगम गौरी ख़ान ने अपने हाथों से सजाया संवारा है। जब उन्हीं हाथों ने रणबीर कपूर के घर को उनकी पसंद के मुताबिक़ सजाया, तो कपूर खानदान के चिरागे-आला थोड़ा इमोशनल हो गए और गौरी के नाम लिखे नोट में उड़ेल दिए अपने जज़्बात। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर कपूर ने पिछले साल कटरीना कैफ़ से अलग होने के बाद अपना अलग घर ख़रीदा और इसे सजाने का जिम्मा गौरी ख़ान को दिया, जो एक जानी-मानी इंटीरियर डेकोरेटर हैं। गौरी ने रणबीर के टेस्ट और च्वाइसेज के हिसाब से उनके घर को इस तरह सजाया कि रणबीर भी उनके फ़ैन बन गए। रणबीर ने अब गौरी को Note लिखकर उनका शुक्रिया अदा किया है। इससे लगता है कि रणबीर घर को लेकर काफी इमोशनल हो गए हैं। रणबीर ने लिखा है- ''गौरी के साथ काम करना काफी प्रेरणादायक और मज़ेदार रहा। मुझे नहीं पता था कि अपने पहले घर को किस तरह बनाया जाए, लेकिन गौरी के साथ काम करना शानदार रहा क्योंकि अगले ही पल सब कुछ पसंद के अनुसार था।'' 

    इसे भी पढ़ें- परिणीति चोपड़ा और शशांक खेतान के बीच थे ये संबंध

    गौरी ने रणबीर का ये नोट अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है। बताते चलें कि इससे पहले ऋषि कपूर भी रणबीर का घर सजाने के लिए गौरी की तारीफ़ कर चुके हैं।

     इसे भी पढ़ें- पद्मावती को लेकर संजय लीला भंसाली ने तोड़ी चुप्पी

     

    ⭐️⭐️⭐️ @neetu54

    A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on