Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर कपूर का नया कारनामा, तस्वीरें देखिये...समझ जाएंगे

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 16 May 2017 12:21 PM (IST)

    राजकुमार हिरानी की इस फिल्म के अलावा रणबीर को इस साल आने वाली फिल्म जग्गा जासूस का भी इंतज़ार है जिसमें उनके साथ कटरीना कैफ हैं।

    रणबीर कपूर का नया कारनामा, तस्वीरें देखिये...समझ जाएंगे

    मुंबई। इन दिनों संजय दत्त की बायोपिक के लिए बड़ी ही लगन और मेहनत से काम कर रहे रणबीर कपूर की कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं , जिसे देख कर आपको उनके जवानी दीवानी वाले दिन याद आ जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल इन तस्वीरों में वो किसी खूबसूरत लड़की के बेहद करीब आ चुके हैं। असल में रणबीर कपूर का ये बेहद बोल्ड और इंटिमेंट अंदाज़ एक एड शूट के दौरान का है जहां वो अपनी को-मॉडल के साथ कुछ ज़्यादा ही लिपट-चिपट रहे हैं। बताया जाता है कि ये एड शूट एक इनरवेयर- ब्रांड का है।

     

    Behind the scenes of Ranbir Kapoor's Macroman TVC 🔥 #RanbirKapoor #Ranbir #Macroman #Bollywood

    A post shared by Ranbir Kapoor Universe (@ranbirkapooruniverse) on

    रणबीर कपूर कुछ दिन पहले अपने पैरेंट्स ऋषि और नीतू कपूर के साथ लंदन छुट्टियां मानने गए थे और बताते हैं कि उससे पहले रणबीर ने इस एड की शूटिंग की थी। इस ब्रांड को पहले रितिक रोशन एंडोर्स करते थे। ये तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिये वायरल हो रही हैं।

     

    Wtf?! . #ranbirkapoor #katrinakaif #rankat #ranbirkatrina #ranbirkapoorfan #ranbirkapoorlove #ranbirkapoorturkey #deepikapadukone #apkgk #jaggajasoos #shahrukhkhan #kajol #aliabhatt #varundhawan #hrithikroshan #bollywood #india #best #salmankhan #ranveersingh #sidharthmalhotra #nargisfakhri #ranbirkatrinakapoor #neetukapoor #kapoorfamily #anushkasharma #hot #sexy #bolly

    A post shared by Ranbir Kapoor & Katrina Kaif (@ranbirkatrinakapoor) on

    रणबीर कपूर इन दिनों पूरी तरह संजय दत्त के अंदाज़ में आ चुके हैं और इन तस्वीरों में उनका वो लुक साफ़ नज़र आ रहा है।

    यह भी पढ़ें: टाइगर श्रॉफ की को-स्टार निधि अग्रवाल से खाली करवाया गया घर 

     

    #Macroman TVC 😭 .

    A post shared by Ranbir Kapoor & Katrina Kaif (@ranbirkatrinakapoor) on

    राजकुमार हिरानी की इस फिल्म के अलावा रणबीर को इस साल आने वाली फिल्म जग्गा जासूस का भी इंतज़ार है जिसमें उनके साथ कटरीना कैफ हैं।