Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर कपूर बने muscular, देखिए यह तस्वीर

    राजकुमार हिरानी की संजय दत्त वाली फिल्म में संजय का किरदार रणबीर निभा रहे हैं।

    By Rahul soniEdited By: Updated: Sun, 06 Aug 2017 09:06 AM (IST)
    रणबीर कपूर बने muscular, देखिए यह तस्वीर

    मुंबई। रणबीर कपूर इन दिनों संजय दत्त पर बन रही बायोपिक में व्यस्त हैं। इसको लेकर आए दिन उनके लुक को लेकर चर्चा होती रहती है। लेकिन इस बार रणबीर ने अपने नए लुक से सबको चौंका दिया है। 

    संजय दत्त की बायोपिक के लिए रणबीर कपूर खूब मेहनत कर रहे हैं। इसका प्रमाण रणबीर का नया फोटो है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, इस फोटो में रणबीर के मसल्स दिखाई दे रहे हैं। रणबीर ने बॉडी बना ली है। यह फोटो कुणाल गिर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है कि, इस फोटो के बारे  में भूल गया था। यह फोटो न्यूयॉर्क ट्रिप का है। यह फोटो तब लिया गया था जब हम 16 घंटों की यात्रा करके न्यूयॉर्क लैंड करने वाले थे। हमने थोड़ा ब्रेकफास्ट किया था और फिर जिम के लिए रवाना हो गए थे। यह फोटो रणबीर कपूर के शोल्डर वर्कआउट का है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Exclusive: शाहरुख़ की वजह से अनुष्का के जीवन में आया बहुत बड़ा बदलाव

     

    Forgot about this pic. One from the NY trip. This was taken hours after we landed in Ny from the 16hr flight. We got a mini breakfast and headed straight to gym. When it comes to commitment RK is second to none. Double tap and share if you want me to send you RKs shoulder workout. #ranbirkapoor #bodybuilding #steel#kunalgir

    A post shared by Kunal Gir (@kunalgir) on

    आपको बता दें कि डायरेक्टर राजकुमार हिरानी संजय दत्त की बायोपिक बना रहे हैं। इसमें संजय का किरदार रणबीर कपूर निभा रहे हैं।

    बताते चलें कि, इससे पहले फिल्म की शूटिंग के फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे, जिसमें रणबीर संजय जैसे दिख रहे थे।