Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजकुमार राव ने लिया फिर ऐसा लुक की आप पहचान ही नहीं पाएंगे, तस्वीर देखिये

    राजकुमार राव श्रुति हसन के साथ बहन होगी तेरी में आयेंगे, सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनोन के साथ राब्ता में भी दिखेंगे और आयुष्मान खुराना और कृति के साथ बरेली की बर्फी में भी।

    By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Fri, 26 May 2017 06:06 PM (IST)
    राजकुमार राव ने लिया फिर ऐसा लुक की आप पहचान ही नहीं पाएंगे, तस्वीर देखिये

    मुंबई। पिछले दिनों फिल्म राब्ता में 324 साल के आदमी के लुक से सबको हैरान करने वाले राजकुमार राव अब एक वेब सीरीज में आधे गंजे नज़र आएंगे। राजकुमार ने आज अपने लुक को रिवील किया तो देखने वालों को आश्चर्य का ठिकाना ही नहीं रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजकुमार राव अपने इस लुक के साथ हंसल मेहता की वेब सीरीज के लिए है जो नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर बन रही है। राव ने अपना ये लुक आलिम से बनवाया और ट्विटर के जरिये शेयर किया। आलिम ही वो हेअर स्टाइलिस्ट हैं जो आजकल लोगों को गंजा कर रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने सोनू निगम के भी बाल मुंड दिए थे।

    बता दें कि नेता जी पर बनने वाली इस वेब सीरीज में उनके जीवन के कई सारे अनसुने किस्से बताये जाएंगे। इस फिल्म में राजकुमार की सबसे ख़ास दोस्त पत्रलेखा एक बांग्ला महिला का किरदार निभा रही हैं। इस सीरीज की शुरुआत इस साल 15 अगस्त से होगी।

    यह भी पढ़ें:Exclusive: ट्यूबलाइट से ख़ुश हैं सलमान क्योंकि ये सारे काम नहीं करने पड़े 

     

    राजकुमार राव फ़िलहाल अपनी तीन  फिल्मों का प्रमोशन कर रहे हैं। वो श्रुति हसन के साथ बहन होगी तेरी में आयेंगे, सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनोन के साथ राब्ता में भी दिखेंगे और आयुष्मान खुराना और कृति के साथ बरेली की बर्फी में भी।