Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राधिका आप्‍टे की 'पार्च्‍ड' इस डेट को होगी रिलीज, इसके ही न्‍यूड सीन हो गए थे लीक

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 05 Sep 2016 01:06 PM (IST)

    एक सीन में राधिका आप्टे न्यूड होती हैं और आदिल हुसैन के साथ लिपलॉक करती दिखती हैं। वहीं एक सीन में उनकी दूसरी को-स्टार तनिष्ठा चटर्जी उनके कपड़े उतारते हुए दिखती हैं।

    Hero Image

    मुंबई, पीटीआई। राधिका आप्टे कम समय में ही बॉलीवुड की हीरोइनों से अलग अपनी छवि बनाने में कामयाब रही हैं और इसका श्रेय जाता है उनके अलग-अलग किरदारों के चयन को, जिनमें दर्शकों को विविधताएं देखने को मिलती हैं। इनको जीवंत बनाने के लिए वो किसी भी हद तक गुजर जाती हैं, यही वजह है कि उन्हें बोल्ड एक्ट्रेस का टैग भी मिल चुका है और अब उनकी एक और बोल्ड फिल्म आ रही है जिसका टाइटल है 'पार्च्ड' और यह 23 सितंबर को रिलीज होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी लियोन करने जा रहीं कुछ ऐसा जो नहीं कर पाई कोई बॉलीवुड हीरोइन

    फिल्म 'पार्च्ड' को लीना यादव ने डायरेक्ट किया है, वहीं अजय देवगन, असीम बजाज समेत कई प्रोड्यूसरों ने मिलकर इसे बनाया है। राधिका आप्टे ने एक गांव की महिला का किरदार निभाया है, जिसे सच्चे प्यार की तलाश है। इसके लिए उन्होंने कई बोल्ड सीन दिए हैं। इनमें न्यूड सीन भी शामिल हैं, जो हाल ही में इंटरनेट पर लीक भी हो गए थे।

    एक सीन में राधिका आप्टे अपने को-एक्टर आदिल हुसैन के साथ नजर आ रही थीं। इसमें वो न्यूड होती हैं और आदिल हुसैन के साथ लिपलॉक करती दिखती हैं। वहीं एक सीन में वो अपनी दूसरी को-स्टार तनिष्ठा चटर्जी के साथ नजर आ रही थीं। इस सीन में तनिष्ठा, राधिका के कपड़े उतारते हुए दिखती हैं।

    'बार बार देखो' के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा से पहले इस बड़े स्टार को किया गया था एप्रोच!

    यह पूरी फिल्म तीन महिलाओं की कहानी है। ये महिलाएं गुजरात के एक रिमोट गांव में रहती हैं। ये महिलाएं सदियों पुरानी परम्पराएं तोड़ देती हैं, जो कि उन्हें गुलामी में जिंदगी जीने को मजबूर करती हैं।