Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pics : इस ब्यूटीफुल एक्ट्रेस को आपने पहचाना क्या, इन दिनों Controversy का हो रही हैं शिकार

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Sat, 22 Apr 2017 04:33 PM (IST)

    ये एक्ट्रेस इन दिनों एक एडवरटाइजमेंट को लेकर कंट्रोवर्सी में हैं।

    Pics : इस ब्यूटीफुल एक्ट्रेस को आपने पहचाना क्या, इन दिनों Controversy का हो रही हैं शिकार

    मुंबई। बॉलीवुड में एक मुकाम हासिल कर चुकी रईस की लैला इन दिनों एक एडवरटाइजमेंट को लेकर कंट्रोवर्सी में हैं। लेकिन हालही में एक दूसरे एड शूट के दौरान उनका खूबसूरत रूप एक बार फिर नज़र आया।

    2017 की शुरूआत में आई फिल्म 'रईस' में आइटम सॉन्ग 'लैला मैं लैला' करने वाली एक्ट्रेस सनी लियोन ने हालही में एक एड शूट किया है। इसमें वो काफी ब्यूटीफुल नज़र आ रही हैं। अगर स्टाइल की बात करें तो उनका स्टाइल स्टेटमेंट इस बार डिफरेंट रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: सोहा अली प्रेग्नेंट, इसी साल परिवार में आयेगा नन्हा मेहमान

    गॉगल से लेकर ड्रेस और सैंडल तक सब कुछ यूनिक और डिफरेंट है।

    खास बात तो यह है कि, वो झूले पर झूल भी रही हैं। आप खुद देख लीजिए सनी के ये ब्यूटीफुल फोटोज़।

    आपको बता दें कि, फिल्म 'रईस' में सनी ने आइटम सॉन्ग किया था। इसके बाद उन्हें रईस की लैला कहा जाने लगा। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान भी पूरे समय शाहरुख़ ख़ान के साथ थीं।