Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दर-दर भटक रही इस हीरोइन को साथ सोने के लिए लोग दे रहे पैसे!

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 16 Jun 2016 12:04 PM (IST)

    इंसाफ की लड़ाई के लिए सड़कों पर आ गई बॉलीवुड एक्‍ट्रेस ने अपनी आप बीती सुनाई है। लोग उन्‍हें कोस रहे हैं, भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं, यहां तक कि साथ सोने के लिए पैसे ऑफर कर रहेे हैंं।

    नई दिल्ली। हाल ही में दिल्ली की सड़कों पर दर-दर भटकती एक बॉलीवुड एक्ट्रेस की खबर सामने आई तो सभी हैरान रह गए। वो एक्ट्रेस हैं अलीसा खान, जिनका ये हाल उनके ही एक्स-ब्वॉयफ्रेंड ने कर दिया। उसने अलीसा का एमएमएस बनाकर ऑनलाइन लीक कर दिया और जब उन्होंने इसके खिलाफ इंसाफ की लड़ाई लड़ने की ठानी तो घरवालों ने किनारा करते हुए मुंह मोड़ लिया। अब अलीसा का कोई ठिकाना नहीं है। दिन सड़कों की खाक छानते हुए और रात मंदिरों में शरण लेकर गुजारने को मजबूर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तुम बिन' की हीरोइन सालों बाद अब दिखने लगी हैं ऐसी

    अलीसा खान ने सुनाई आप बीती, कहा-प्रत्यूषा जैसा है उनका केस

    इन सबके बीच, जब से अलीसा की यह कहानी सामने आई है, तब से लोग उनके प्रति हमदर्दी जताने की बजाय सोशल मीडिया पर कोस रहे हैं, उन पर अश्लील व भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं। 'हिंदुस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, अलीसा ने खुद अपनी आपबीती बयां की है। अलीसा के मुताबिक, उनकी कहानी में सच्चाई है। उन्होंने कहा कि एक्स-ब्वॉयफ्रेंड द्वारा एमएमएस लीक किए जाने के बाद उनके परिवार ने उन्हें घर से निकाल दिया। अलीसा ने बताया, 'मेरे परिवार ने मुझे बाहर फेंक दिया और मैं सड़क पर आ गई। मेरे पास मीडिया से मदद मांगने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था। मैंने इसके खिलाफ आवाज उठाई। यह प्रत्यूषा बनर्जी जैसा केस है, मगर मैं मरना नहीं चाहती और जब तक इंसाफ नहीं मिलता मैं लड़ती रहूंगी। मेरे पर दादा सम्राट थे और साहस मेरे खून में है। मैं सड़क पर जी रही हूं और मुश्किलें झेल रही हूं। अगर आप मुझे गूगल पर सर्च करेंगे तो पुरुष और महिलाएं दोनों मेेरे खिलाफ घटिया बातें लिख रहे हैं।

    चित्रांगदा से डायरेक्टर ने की ऐसी मांग, राेते हुुए छोड़ दी फिल्म

    एक्स-ब्वॉयफ्रेंड की करतूत से एक रात में बदल गई अलीसा की जिंदगी

    आपको बता दें कि अलीसा फिल्मों में काम कर चुकी हैं, उन्होंने 2013 में आई फिल्म 'माई हस्बेंड्स वाइफ' से बॉलीवुड में कदम रखा था। अलीसा के साथ असल में क्या हुआ था, इस बारे में बताते हुए कहा, 'मेरे एक्स-ब्वॉयफ्रेंड ने एक महीने पहले मेरा एमएमएस ऑनलाइन लीक कर दिया। मैं अप्रैल में दिल्ली आई और शूटिंग कर रही थी, यह सब एक रात में हो गया। लोग, जो मुझे फॉलो करते हैं उन्होंने मुझे बताया। मुझे नहीं पता कब उसने यह ऑनलाइन डाला। मैं सो रही थी, तभी बॉलीवुड सर्कल से जुड़े लोगों ने मुझे सूचित किया। मैं हैरान रह गई।'

    जैकी श्रॉफ की बेटी को लगी ये कैसी लत, तस्वीर हुई वायरल

    इमरान हाशमी की फिल्म में आने वाली हैं नजर, क्यों नहीं ली मदद

    जब अलीसा से उनके एक्स-ब्वॉयफ्रेंड का नाम पूछा गया तो उन्हें सिर्फ समीर बताया। अलीसा ने कहा कि उन्हें उसका पूरा नाम पता ही नहीं। उनके मुताबिक, वो उनका ब्वॉयफ्रेंड था, हस्बैंड नहीं। आपको बता दें कि अलीसा जल्द इमरान हाशमी के साथ एक फिल्म में नजर आने वाली हैं। जब उनसे यह सवाल किया गया कि उन्होंने इमरान हाशमी से आर्थिक मदद क्यों नहीं ली तो उन्होंने कहा, 'यह मेरे सिद्धांतों के खिलाफ है। मैं एक सेलेब्रिटी हूं, एक स्टार हूं, कैसे मैं पैसे मांग सकती हूं? मैं सिर्फ लड़ सकती हूं। मेरे अपने उसूल हैं। मैं भीख नहीं मांग सकती। मैं लड़ सकती हूं और लड़ूंगी।'

    बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस की इस हरकत पर भड़के सिख, विवाद

    लोग मुझे साथ सोने के लिए दे रहे हैं पैसे : अलीसा

    वहीं घर से निकाले जाने के बाद खर्च चलाने के बारे में बात करते हुए अलीसा ने कहा, 'मुझे अपने गहने बेचने पड़े, फोन भी बेच दिए। लोग मुझे उनके साथ सोने के लिए पैसे दे रहे हैं। वो जानते हैं कि मेरी स्थिति अच्छी नहीं है।' आपको बता दें कि अलीसा गाजियाबाद को बसाने वाले नवाब गजीउद्दीन की वशंज हैं।