Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पद्मावती' पर विवाद और रणवीर सिंह का लुक बदलना जारी है, ताज़ा तस्वीरों में देखें उनका टशन

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Fri, 24 Nov 2017 06:51 AM (IST)

    देश भर में 'पद्मावती' पर बहस के साथ-साथ दूसरी तरफ रणवीर सिंह का टशन भी जारी है।

    'पद्मावती' पर विवाद और रणवीर सिंह का लुक बदलना जारी है, ताज़ा तस्वीरों में देखें उनका टशन

    मुंबई। पिछले कुछ महीनों से संजय लीला भंसाली की फ़िल्म 'पद्मावती' लगातार सुर्ख़ियों में हैं। ताज़ा अपडेट यह है कि विवादों के मद्देनज़र इस फ़िल्म का रिलीज़ डेट भी टल गया है। इस बीच फ़िल्म में मुख्य किरदार निभा रहे रणवीर सिंह भी लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं! रणवीर सिंह की जो ताज़ा तस्वीरें सामने आईं हैं उनमें वो एक बार फिर से एक नए तेवर और कलेवर में नज़र आ रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि 'पद्मावती' विवाद पर जब मीडिया ने रणवीर सिंह से स्टेटमेंट मांगी तो उन्होंने बस इतना ही कहा कि वो दो सौ प्रतिशत इस फ़िल्म और संजय लीला भंसाली के साथ हैं और वो इससे ज्यादा और कुछ भी कहने के लिए अधिकृत नहीं हैं! बहरहाल, 'पद्मावती' पर तमाम चुप्पियों के बावजूद रणवीर अपने लुक, अपने टशन और अपने अंदाज़ से बहुत कुछ कह रहे हैं। उन्हें देख कर यह समझा जा सकता है कि वो बहुत कूल हैं! 

    यह भी पढ़ें: Padmavati row: पीएम मोदी, अमिताभ, शाहरुख़ और आमिर की चुप्पी पर शत्रुघ्न सिन्हा ने उठाया सवाल

    रणवीर बुधवार की शाम कुछ इस अंदाज़ में मुंबई के महबूब स्टूडियो में स्पॉट किये गए। अगर आप उनके इस लुक पर गौर करें तो आप पायेंगे कि बहुत दिनों या फिर महीनों के बाद रणवीर सिंह क्लीन शेव में नज़र आये हैं!

    आप जानते ही हैं कि 'पद्मावती' की शूटिंग के समय रणवीर सिंह के बाल और दाढ़ी बढ़े हुए थे क्योंकि वो फ़िल्म में अल्लाउद्दीन खिलज़ी का किरदार  निभा रहे थे। बाद में उन्होंने थोड़ा गेटअप बदला था। लेकिन, अब आप  देख सकते हैं वो इस क्लीन शेव लुक में बिल्कुल ही किसी कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट की तरह लग रहे हैं। 

    नीचे की तस्वीर में आप यह भी देख सकते हैं कि इस लुक से एक दिन पहले ही रणवीर सिंह एक मार्केट में अपने फैंस से कुछ इस तरह घिरे नज़र आये थे। 

    यह भी पढ़ें: कॉमेडियन भारती सिंह ने होने वाले दूल्हे हर्ष के साथ मिलकर किया अपना Wedding Song लॉन्च, देखें तस्वीरें

    रणवीर सिंह की ये बीते दो दिनों की तस्वीरें देखें तो उनके लुक में साफ़ अंतर महसूस किया जा सकता है। बहरहाल, यह कहना गलत न होगा कि देश भर में 'पद्मावती' पर बहस के साथ-साथ दूसरी तरफ रणवीर सिंह का टशन भी जारी है। 

    comedy show banner
    comedy show banner