सनी लियोन ने ट्वीट कर कहा, ऐसे लोगों से है सख्त नफरत
हाल ही में एफआइआर दर्ज होने की वजह से सनी लियोन काफी मुश्किल में थीं। खैर, अब वो एक बार फिर 'एमटीवी स्पिलिट्सविला' के सेट पर लौट आई हैं, मगर उनके लिए हफ्ते की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दरअसल, विदेश के वर्क कल्चर की आदि सनी लियोन को इन दिनों
मुंबई। हाल ही में एफआइआर दर्ज होने की वजह से सनी लियोन काफी मुश्किल में थीं। खैर, अब वो एक बार फिर 'एमटीवी स्पिलिट्सविला' के सेट पर लौट आई हैं, मगर उनके लिए हफ्ते की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दरअसल, विदेश के वर्क कल्चर की आदि सनी लियोन को इन दिनों एक बात बेहद परेशान कर रही है। वो भारत की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में होने वाली लेटलतीफी से नाराज हैं।
'बंगिस्तान' में रितेश देशमुख को देख नहीं पहचान पाएंगे आप
हमेशा वक्त पर सेट पर पहुंचने वालीं सनी लियोन को अच्छा नहीं लग रहा है कि लोग काम पर देर से आते हैं।सोमवार सुबह आठ बजे से पहले ही वो अपने काम के लिए 'एमटीवी स्पिलिट्सविला' के सेट पर पहुंच गई थीं। उन्होंने ट्वीट के जरिए बताया भी कि खूब नींद आ रही है, फिर भी वे सेट पर हैं।
हीरोइनों को किस करने से पहले इमरान हाशमी अपनाते हैं ये नुस्खा
इसके बाद उन्होंने लगभग दस बजे ट्वीट कर नाराजगी जताई। उन्होंने लिखा, ' उन लोगों से नफरत है, जो देर से आते हैं !!! वाकर्इ में जल्द ही मैं भी प्रोफेशनलिज्म भूल जाऊंगी और उस कुनबे में शामिल हो जाऊंगी, जो हर दिन देर से आता है!!!' यह दूसरा मौका है, जब सनी लियोन इस टीवी शो को होस्ट करने वाली हैं। इससे पहले का सीजन उनकी वजह से काफी लोकप्रिय हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।