Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपिका का आइटम सॉन्ग से हुआ कुछ ऐसा राब्ता, देखिये लटके झटके, सुनिये गाना

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Thu, 27 Apr 2017 05:13 PM (IST)

    बॉलीवुड की इस सुपरस्टार के ठीक वैसे ही लटके झटके हैं जो आपने दम मारो दम के उस गाने में देखे होंगे। ...और पढ़ें

    Hero Image
    दीपिका का आइटम सॉन्ग से हुआ कुछ ऐसा राब्ता, देखिये लटके झटके, सुनिये गाना

    मुंबई। आपको रोहन सिप्पी की 2011 में आई फिल्म दम मारो दम तो याद होगी। बिपाशा और अभिषेक स्टारर ये फिल्म इसलिए भी तब चर्चा में आई थी क्योंकि फिल्म में दीपिका पादुकोण ने बड़ा ही नशीला आइटम सॉन्ग किया था। छह साल बाद बड़े परदे पर वही नशा लौटा है, दीपिका के आइटम सॉन्ग से राब्ता हो कर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल हम बात कर रहे हैं दिनेश विजन डायरेक्टेड फिल्म राब्ता की। सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनोन स्टारर इस फिल्म का एक आइटम सॉन्ग टाइटल के रूप में गुरूवार रिलीज़ हुआ है। गाने के बोल आपको जाने पहचाने हैं। इसी गाने को फिल्म एजेंट विनोद में करीना और सैफ अली खान पर फिल्माया गया था। तब अरिजीत सिंह और जॉय बरुआ ने गाना गाया था। राब्ता में गाने को स्पेशल सॉन्ग के रूप में पेश किया गया है। दीपिका पादुकोण पर। बॉलीवुड की इस सुपरस्टार के ठीक वैसे ही लटके झटके हैं जो आपने दम मारो दम के उस गाने में देखे होंगे। अमिताभ भट्टाचार्य और इरशाद कामिल के बोल को प्रीतम ने सुरों में बांधा है और इसे गाया है निकिता गांधी ने।

    यह भी पढ़ें:भारतीय सिनेमा की ऐतिहासिक घटना में अब चंद घंटे शेष, ये बाहुबली है विशेष 

    इस गाने को आप यहां देख सुन सकते हैं -

    गाने में कमाल की लग रही दीपिका पादुकोण का इस फिल्म के साथ जुड़ने का ख़ास कारण सिर्फ दिनेश विजन हैं। जो दीपिका की फिल्मों लव आजकल , कॉकटेल और फाइंडिंग फेनी के प्रोड्यूसर रहे हैं और अब जब पहली बार डायरेक्टर बने हैं तो दीपिका से इतना फेवर तो बनता है बॉस।