Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमिर खान की दंगल बेटी का ये जंगल वाला लुक हुआ लीक

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sun, 16 Apr 2017 11:40 AM (IST)

    फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान को विजय कृष्ण आचार्य डायरेक्ट करने वाले हैं और इस फिल्म में पहली बार आमिर खान और अमिताभ बच्चन साथ काम करने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग गर्मियों के बाद शुरू होगी।

    आमिर खान की दंगल बेटी का ये जंगल वाला लुक हुआ लीक

    मुंबई। फिल्म दंगल में गीता फोगट किरदार निभाने वाली फातिमा सना शेख़ अब फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान में आमिर खान की हिरोइन बन सकती हैं और इसका एक सबूत लीक हुए एक वीडियो से मिल रहा है जो तेज़ी से वायरल हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको पता ही होगा कि फातिमा ने फिल्म दंगल में आमिर खान की बेटी की भूमिका निभाई थी। उसके बाद से वो सोशल मीडिया से लेकर पब्लिक में भी काफी लोकप्रिय हो गईं। कुछ दिनों पहले एक ख़बर है कि फातिमा को फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान में आमिर खान की हीरोइन के रूप में चुना गया है। वही रोल जिसके लिए कटरीना कैफ से लेकर आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर से लेकर सैफ अली खान की बेटी सारा का नाम आया था। हालांकि अभी तक यशराज फिल्मस ने किसी तरह की घोषणा नहीं की है इसलिए फातिमा के नाम को लेकर सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे हैं। इस बीच इंटरनेट पर फातिमा का एक लुक रिवील हुआ है।

    कहा जा रहा है कि उनका ये लुक फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान के लिए है। इस लुक टेस्ट में को किसी कबीले की योद्धा के रूप में नज़र आ रही हैं। हालांकि इस लुक को लेकर कोई ऑफिशियल कन्फर्मेंशन नहीं है। फातिमा का नया लुक इंस्टाग्राम पर उनके फैन क्लब की तरफ से पोस्ट किया गया है।

    यह भी पढ़ें:पांच मई से चाइना में दंगल, आमिर खान चले चीन

     

    @fatimasanashaikh look test for #thugsofhindostan as warrior .. She look damn stunner how can be someone so perfect 😍😍😍😍 #fatimasanashaikh #repost @fatimasanashaikhfeeds 💕

    A post shared by fatimaSS_fanclub (@fatty.world) on

    फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान को विजय कृष्ण आचार्य डायरेक्ट करने वाले हैं और इस फिल्म में पहली बार आमिर खान और अमिताभ बच्चन साथ काम करने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग गर्मियों के बाद शुरू होगी।