Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन सितारों ने मिलकर नेहा धूपिया का बर्थडे बनाया स्पेशल, देखें तस्वीरें

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Sun, 27 Aug 2017 02:32 PM (IST)

    जागरण डॉट कॉम के तमाम पाठकों की तरफ से नेहा धूपिया को आज के दिन की बहुत सारी शुभकामनाएं!

    इन सितारों ने मिलकर नेहा धूपिया का बर्थडे बनाया स्पेशल, देखें तस्वीरें

    मुंबई। आज बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया का जन्मदिन है। नेहा इनदिनों अपनी चैट शो #नोफ़िल्टरनेहा के लिए ख़बरों में रहती हैं। बहरहाल, शनिवार देर रात नेहा के जन्मदिन के मौके पर उनके सभी दोस्तों ने मिलकर एक पार्टी की है। आइये देखते हैं इस पार्टी में कौन-कौन सितारे पहुंचे!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    27 अगस्त 1980 में नेहा धूपिया का जन्म कोच्ची में एक पंजाबी सिख परिवार में हुआ था। नेहा के पिता का नाम प्रदीप सिंह धूपिया है जो भारतीय नौसेना में कमांडर रह चुके हैं वहीं उनकी मां मनपिंदर धूपिया एक होममेकर  हैं। बहरहाल, नेहा के बर्थडे पार्टी में डैशिंग वरुण धवन कुछ इस अंदाज़ में पहुंचे।

    यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत संग 'केदारनाथ' के लिए उड़ चलीं सारा अली ख़ान, देखें तस्वीरें

    नेहा धूपिया ने दिल्ली विश्विद्यालय के जीसस एंड मैरी कॉलेज से उन्होंने इतिहास में स्नातक की डिग्री ली है। उनके जन्मदिन को स्पेशल बनाने सुजैन ख़ान भी पहुंची!

    बता दें कि नाटक ग्रैफिटी के जरिए नेहा ने अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। सोहैल ख़ान भी अपने परिवार के साथ इस पार्टी में शामिल हुए।

    नेहा धूपिया ने अपने शुरूआती दौर में कई विज्ञापनों में नज़र आयीं। बहरहाल, संजय कपूर भी अपने परिवार के साथ नेहा का जन्मदिन मनाने पहुंचे।

    गौरतलब है कि 2002 में नेहा टीवी शो राजधानी में नजर आई थीं और उसके बाद उन्होंने फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया और पहला स्थान प्राप्त किया। इस बीच हर पार्टी की मलायका अरोरा ख़ान भी नेहा के बर्थडे में पहुंची!

    आपको याद दिला दें कि नेहा धूपिया ने साल 2002 में मिस यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया था और वो टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रहीं थीं। नेहा के बर्थडे के लिए कुणाल खेमू अपनी पत्नी सोहा अली ख़ान के साथ पहुंचे थे।

    यह भी पढ़ें: मनमुटाव की ख़बरों के बीच सलमान ख़ान और संजय दत्त ने लगाया एक दूसरे को गले, देखें तस्वीरें

    इन सबके अलावा मनीष मल्होत्रा, प्रीटी ज़िंटा, मनीष पॉल, सोफ़ी चौधरी समेत कई अन्य सेलेब्स भी नेहा का जन्मदिन मनाने के लिए जमा हुए थे। जागरण डॉट कॉम के तमाम पाठकों की तरफ से नेहा धूपिया को आज के दिन की बहुत सारी शुभकामनाएं!