Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नव्‍या नवेली नंदा ने खोला शाहरुख खान के बेटे आर्यन का ये राज

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Wed, 15 Jun 2016 03:05 PM (IST)

    नव्‍या और आर्यन लंदन के एक ही स्‍कूल में साथ पढ़ते थे। पिछले दिनों ही इन्‍होंने अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है। इस मौके पर ये दोनों पार्टी करते हुए भी नजर आए थे।

    Hero Image

    नई दिल्ली। दोस्त आपके हर रूप से वाकिफ होता है, और समय आने पर उसे दूसरे से भी रूबरू कराता है। शाहरुख खान के बेटे आर्यन और अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा की दोस्ती का रिश्ता भी कुछ ऐसा ही है। नव्या इन दिनों लोगों को आर्यन के हर रूप से रूबरू कराने में लगी हुई हैं। नव्या ने आर्यन का जो हालिया फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, उसमें वह अजीब तरह से सोते हुए नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नव्या ने जो आर्यन का फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, उसमें वह मुंह खोलकर सोते हुए नजर आ रहे हैं। इससे पहले भी नव्या ने आर्यन की फोटो शेयर की थी, जिसमें वह एयरपोर्ट पर बैठे नजर आ रहे थे। यहां आर्यन का मूड काफी खराब लग रहा था।

    OMG! फरहान अख्तर के बारे में यह क्या कह गईं श्रद्धा कपूर

    नव्या ने आर्यन की हालिया फोटो को कैप्शन दिया- आप भी अपने दोस्त की फोटो को ऐसे ही टैग कीजिए। आर्यन की ये फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गई है। साथ ही आर्यन का एक राज भी सबके सामने आया गया है कि वह मुंह खोलकर सोते हैं।

    बता दें कि नव्या और आर्यन लंदन के एक ही स्कूल में साथ पढ़ते थे। पिछले दिनों ही इन्होंने अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है। इस मौके पर ये दोनों पार्टी करते हुए भी नजर आए थे। हालांकि नव्या और आर्यन सुर्खियों में तब आए थे, जब एक एमएमएस वायरल हुआ था। इस एमएमएस में एक लड़का और लड़की दिखाई दे रहे थे, जिन्हें आर्यन और नव्या बताया जा रहा था।

    See Pics: अंकिता से ब्रेकअप के बाद इनसे रोमांस फरमा रहे सुशांत


    जानिए, क्यों 'कॉमेडी नाइट्स' की 'बुआ' उपासना सिंह ने छोड़ दिया शो