Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नरेन्द्र मोदी समेत ये बॉलीवुड स्टार्स मना रहे हैं इंटरनेशनल योगा डे, देखिये तस्वीरें

    कुछ इस तरह मना रहे हैं हमारे सेलिब्रिटीज़ इंटरनेशनल योगा डे!

    By Shikha SharmaEdited By: Updated: Wed, 21 Jun 2017 12:56 PM (IST)
    नरेन्द्र मोदी समेत ये बॉलीवुड स्टार्स मना रहे हैं इंटरनेशनल योगा डे, देखिये तस्वीरें

    मुंबई। हमें यह बात बताने की ज़रुरत नहीं है कि आज इंटरनेशनल योगा डे है और देश-विदेश में हर कोई इसे मना रहा है। हेल्दी और फिट रहने का यह बेहद इफेक्टिव तरीका है और हर किसी को अपनाना चाहिए। योगा डे के इस दिन को आम जनता के साथ साथ सेलिब्रिटीज़ भी जम कर सेलिब्रेट कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    और इन सेलेब्रिटीज़ में सबसे पहला नाम जुड़ रहा है देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का। जिन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर योगा करते हुए अपनी तस्वीर शेयर की है। 

    इनके अलावा बॉलीवुड की भी कई बड़ी हस्तियों ने अपनी योगा की तस्वीरें शेयर की है। कंगना रनौत की भी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वो योगा कर रहीं हैं।

    यह भी पढ़ें: उम्र हो चली है 30 प्लस पर 'Single' का टैग लिए घूमती हैं ये अभिनेत्रियां 

    शिल्पा शेट्टी तो योगा की टीचर है और ये दिन उनके लिए बहुत ख़ास है ऐसे में शिल्पा ने अपने सोशल अकाउंट पर योगा का वीडियो भी शेयर किया है।

     

    Bakasana, It's taken a lot of practice and so happy it's finally happened..Yippie , Happy World Yoga day all. The harder the struggle the more glorious the triumph 😬🙏Never give up #WorldYogaDay #swastrahomastraho #TheArtOfBalance

    A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on

    जूही चावला ने भी अपनी योगा की तस्वीर शेयर की है और इसे शेयर करते हुए लिखा, "Yoga means to unite the limited with the unlimited"

    बॉलीवुड के क्यूट और परफेक्ट कपल में से एक बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने भी इस दिन को सेलिब्रेट किया है, यहां देखिये कैसे- 

    मलाइका अरोरा की फ़िटनेस का राज़ ही योगा है और वो भी हर साल इंटरनेशनल योगा डे को मनाती है। आज भी उन्होंने अपने अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं- 

    इन सभी के अलावा अदिति राव हैदरी, रिया चक्रवर्ती और सोफी चौधरी ने भी अपने योगा की तस्वीरें शेयर की हैं- 

     

    The yoga way of life...#internationalyogaday #moonchild #themoonmademedoit #findyourstrong #findyourbalance

    A post shared by Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari) on

     

    #yogaday #everydayisyogaday check out @theyogahousemumbai ! Yoga is a part of my life today because of this amazing one @pixielammy , go get addicted to yoga . #yogaeverydamnday

    A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty) on

     

    I'm a #Pilates girl but am discovering #aerialyoga & lovin it! Happy International Yoga Day everyone.. Something that's good for the Mind, Body & Soul..😇❤️ #yoga #internationalyogaday #internationaldayofyoga #idy #fitness #strength #flexibility #befitbecauseyoudeserveit

    A post shared by Sophie C (@sophiechoudry) on