Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छोटे पर्दे पर एक नए रोल में दिखेंगी मोनिका बेदी

    अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम की पूर्व प्रेमिका मोनिका बेदी छोटे पर्दे पर अपने अलग-अलग किरदार से सबको प्रभावित करना चाहती हैं। उनके मुताबिक छोटे पर्दे पर एक तरह की भूमिका करके वह खुद को सीमित नहीं करना चाहतीं। 39 साल की यह अभिनेत्री संजय लीला भंसाली निर्मित सीरियल 'सरस्वतीचंद्र' में

    By Monika SharmaEdited By: Updated: Thu, 18 Dec 2014 10:44 AM (IST)

    मुंबई। अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम की पूर्व प्रेमिका मोनिका बेदी छोटे पर्दे पर अपने अलग-अलग किरदार से सबको प्रभावित करना चाहती हैं। उनके मुताबिक छोटे पर्दे पर एक तरह की भूमिका करके वह खुद को सीमित नहीं करना चाहतीं। 39 साल की यह अभिनेत्री संजय लीला भंसाली निर्मित सीरियल 'सरस्वतीचंद्र' में नेगेटिव किरदार में नज़र आईं थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ससुराल सिमर का' में आएगा ये ट्विस्ट!

    एक इंटरव्यू के दौरान मोनिका ने कहा, 'मैं केवल नेगेटिव किरदार नहीं करना चाहती, मैं खुद को अलग-अलग किरदारों में देखना चाहती हूं।' मोनिका को एक और टीवी शो में काम करने के लिए ऑफर मिला है। यह शो जी टीवी का लोकप्रिय शो 'बंधन' है जिसमें मोनिका एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट बनी हैं, जो एनिमल वैलफेयर सोसायटी की मेम्बर हैं। इसमें मोनिका पॉजिटिव कैरेक्टर में नजर आएंगी।

    सह-कलाकारों के लिए मुसीबत बन रहे हैं रोनित रॉय?

    मोनिका के मुताबिक, 'मेरा यह रोल पिछले सभी रोल के मुकाबले काफी अलग है। शो में मेरा लुक बहुत साधारण है। दर्शक मुझे एथिनिक लुक में देखेंगे। इसमें मैं कुर्ता और साड़ी पहने दिखूंगी।'

    ये भी पढ़ेंः 16 जनवरी से बंद हो जाएगा ये मशहूर टीवी सीरियल