Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Mom गौरी खान ने शेयर की अबराम की तस्वीर, इस बार शाहरुख़ नहीं बल्कि ये हैं साथ

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Sun, 28 May 2017 10:44 AM (IST)

    अबराम के बर्थडे पर पापा शाहरुख़ ने अपने काम से आधे दिन की छुट्टी ली।

    Mom गौरी खान ने शेयर की अबराम की तस्वीर, इस बार शाहरुख़ नहीं बल्कि ये हैं साथ

    मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान के बेटे अबराम अब चार साल के हो चुके हैं। अापने अमूमन अबराम को ज्यादातर अपने पापा शाहरुख़ के साथ देखा होगा। कभी क्रिकेट मैच में तो कभी एयरपोर्ट पर। लेकिन अबराम के बर्थडे पर एक तस्वीर सामने आई जिसमें इस बार वो पापा के साथ नहीं बल्कि अपनी बड़ी बहन सुहाना के साथ दिखाई दिए। आप भी देखिए यह तस्वीर -

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख़ खान के बेटे अबराम का शनिवार को बर्थडे था। इस दिन शाहरुख़ के करीबी दोस्तों ने अबराम को बेस्ट विशेज़ दी। खास बात यह रही कि, इस अवसर पर अबराम की मां गौरी खान ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन दिया 'जेमिनी गॉर्जियसनेस' इस तस्वीर में अबराम अपनी बहन सुहाना के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में जहां एक ओर सुहाना गॉर्जियस नज़र आ रही हैं तो वहीं अबराम को देखकर आप जरूर कह सकते हैं ''वेरी क्यूट''। 

    यह भी पढ़ें: Exclusive: अबराम के बर्थडे के लिए पापा शाह रुख़ ने जल्दी ख़त्म की शूटिंग

     

    Gemini Gorgeousness...

    A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on

    आपको बता दें कि, शाहरुख़ भले ही अपने बर्थडे पर पूरे दिन शूटिंग में व्यस्त रहते हों लेकिन अबराम के लिए उन्होंने शूटिंग से ब्रेक लिया और आधे दिन ही काम किया।