Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारपीट के बाद पूजा मिश्रा ने सोनाक्षी सिन्‍हा पर लगाया गंभीर आरोप

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 15 Sep 2015 06:33 PM (IST)

    रियलिटी शो 'बिग बॉस' से चर्चा में आईं मॉडल पूजा मिश्रा का विवादों से पुराना नाता रहा है। इस बार वो एक ऐसे वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें वो एक होटल स्‍टाफ के साथ मारपीट करती नजर आ रही हैं। पूजा उस होटल में ठहरी हुई थीं।

    Hero Image

    नई दिल्ली। रियलिटी शो 'बिग बॉस' से चर्चा में आईं मॉडल पूजा मिश्रा का विवादों से पुराना नाता रहा है। इस बार वो एक ऐसे वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें वो एक होटल स्टाफ के साथ मारपीट करती नजर आ रही हैं। पूजा उस होटल में ठहरी हुई थीं। स्टाफ के मुताबिक, उन्होंने कुछ सामान को नुकसान पहुंचाया था और बिल भरने के दौरान इसकी भरपाई करने में आना-कानी कर रही थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखें वीडियो, चक्कर खाकर गिर पड़े अक्षय, जैकलीन बजाती रहीं तालियां

    अब इस पूरे विवाद पर पूजा ने अपने फेसबुक पेज पर सफाई दी है और इसके साथ ही उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा को भी लपेटे में लेते हुए उन पर यह वीडियाे वायरल करने का गंभीर आरोप लगाया है। पूजा ने लिखा, 'तो अब मैंने अपनी 12 घंटे की शूटिंग खत्म कर ली है। अब मुझे उन सवालों का जवाब देने का वक्त मिल गया है, जो अब तक वाट्सएप, एसएमएस, फेसबुक आदि पर चल रहे थे। एक वीडियो है, जो मुझसे जलने वाले मेरे ही विपक्षी ने अपलोड किया है। मगर सच यह है कि पिछले महीने मैं इस होटल में रुकी थी। तब मुझे एक प्रोड्यूसर ने यहां रुकवाया था। सबकुछ अच्छा था, इसलिए जब इस बार फिर मैं यहां पहुंची तो मैंने यहां रुकने का फैसला किया। मगर इस बार अनुभव बिल्कुल अलग थे।'

    सोनम कपूर ने लड़कियों को दी 'ब्रेक-अप्स' एडवाइस, आप भी देखें

    पूजा ने आगे लिखा, 'जहां तक सवाल होटल के स्टॉफ का है तो उन्होंने मुझे खासा परेशान किया। पांच सौ बार फोन करने के बाद भी जब किसी ने मेरी बात नहीं सुनी तो मैं परेशान हो गई। एक कर्मचारी ने मुझे जान से मारने की धमकी दी। यही कारण था कि मैंने अगले दिन वहां से निकलने का फैसला किया। मैंने अपने पैसे दे दिए थे। इसके बाद उन्होंने वो पैसे भी मुझसे ही मांगने शुरू कर दिए, जो पिछली बार प्रोड्यूसर ने नहीं दिए थे। मैंने सिर्फ इतना कहा कि मैं वो पैसे क्यों दूंगी?'

    अब कंगना की फिल्म 'कट्टी बट्टी' पर ये क्या बोल गए केआरके

    सोनाक्षी सिन्हा को निशाना बनाते हुए उन्होंने लिखा, 'सोनाक्षी सिन्हा आखिर सभी को सच क्यों नहीं बता देती हो। यह वीडियो तुमने और तुम्हारे पार्टनर नारंग ने ही लीक किया है। इसकी जांच हो रही है। पांच साल पहले भी तुमने मुझ पर काला जादू किया था। अब यह दूसरी बार काम नहीं करेगा। तुम्हारी असुरक्षा सभी के सामने आ चुकी है। मैं तब तक यह आर्टिकल पोस्ट करती रहूंगी, जब तक पूरा सच सभी के सामने ना आ जाए। और सब लोग ना जान जाए कि आखिर तुम क्या हो?' बता दें कि एक बार पहले भी पूजा ने सोनाक्षी सिन्हा पर इस तरह के आरोप लगाए थे। अगर आपने अभी भी ये वीडियो नहीं देख्ाा तो इस लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं।

    होटल स्टाफ से हाथापाई करते पूजा मिश्रा का वीडियो वायरल