Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी के लिए न्यूड हुई मेघना

    By Edited By:
    Updated: Tue, 11 Feb 2014 01:09 PM (IST)

    भाजपा से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी मनोरंजन की दुनिया में भी वे छाए हुए हैं। पहले अभिनेत्री मलिका शेरावत का उनको 'हैंडसम बैचलर' कहना, फिर बॉलीवुड के दबंग का उनको 'गुड मैन' कहना। सबने अलग-अलग अंदाज में उनकी तारीफ की है, लेकिन मॉडल मेघना पटेल ने अपने ही अंदाज में मोदी जी की तारीफ करते हुए लोगों से वोट अपील की है।

    मुंबई। भाजपा से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी मनोरंजन की दुनिया में भी वे छाए हुए हैं। पहले अभिनेत्री मलिका शेरावत का उनको 'हैंडसम बैचलर' कहना, फिर बॉलीवुड के दबंग का उनको 'गुड मैन' कहना। सबने अलग-अलग अंदाज में उनकी तारीफ की है, लेकिन मॉडल मेघना पटेल ने अपने ही अंदाज में मोदी जी की तारीफ करते हुए लोगों से वोट अपील की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : मोदी को मेरी जरूरत नहीं : सलमान

    मॉडल मेघना पटेल ने हद ही कर दी है। वे मोदी के लिए न्यूड हो गईं हैं। जी हां मेघना ने सोशल नेटवर्किग साइट ट्विटर पर अपनी कुछ फोटो अपलोड की है, जिसमें वे सारे कपड़े उतारकर कमल के फूलों के बिस्तर पर लेटी हुईं हैं। एक फोटो में मेघना ने न्यूड होकर मोदी के नाम का एक पोस्टर पकड़ा हुआ है।

    बॉलीवुड की सभी चटपटी और एक्सक्लूसिव खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    जहां मेघना के इस फोटो शूट पर भाजपा ने आपत्ति जताई है वहीं, मेघना अपनी इस फोटो को लेकर कहती हैं कि मैं खुद गुजरात की हूं और मैंने प्रदेश को बदलते हुए देखा है, अगर गुजरात बदल सकता है तो देश क्यों नहीं? मेघना ने यह भी कहा, 'इसे न्यूड फोटोशूट कहना गलत होगा, मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। अगर आप इसे न्यूड फोटोशूट कहेंगे तो मुझे बुरा लगेगा। मैंने मोदी की तस्वीर और कमल के साथ पार्टी का प्रमोशन किया है।'

    हालांकि मेघना ने अपनी निजी वेबसाइट पर ऐसी कोई फोटो नहीं डाली है। इधर, भाजपा की महाराष्ट्र इकाई की ओर से बयान आया है कि, अगर किसी को मोदी का प्रचार करना है या उन्हें समर्थन देना है तो पार्टी के तरीके से करें।

    मेघना टीवी सीरियल कहानी चंद्रकांता की में काम कर चुकी हैं। उन्होंने क्षेत्रीय भाषा में फिल्में की है और सीरियल में छोटे मोटे रोल निभाती हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner