Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलिया भट्ट बचपन में दिखती थीं बिल्‍कुल गोलू-मोलू, खुद देख ली‍जिए

    आलिया भट्ट की बचपन की एक बेहद क्‍यूट तस्‍वीर सामने आई है, जिसमें उन्‍हें देखकर आपको उनसे और भी प्‍यार हो जाएगा।

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Wed, 22 Jun 2016 06:36 AM (IST)

    नई दिल्ली (जेएनएन)। सोचिए जरा जब आलिया भट्ट इस उम्र में इतनी क्यूट दिखती हैं तो बचपन में कितनी क्यूट लगती होंगी। चलिए सोचने की क्या जरूरत है, आप खुद ही देख लीजिए कि 23 साल की हो चुकीं आलिया बचपन में कैसी लगती थीं। जानी मानी फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ की एक बहुत ही मजेदार तस्वीर शेयर की है, जिसमें आप चेहरा देखते ही आलिया को पहचान जाएंगे और आपके मुंह से यही निकलेगा कि अरे, ये तो बिल्कुल गोलू-मोलू लग रही हैं। जी हां, तो तस्वीर आपके सामने रही। दोनों किसी बीच पर बैठी नजर आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका चोपड़ा के शरीर के इस हिस्से पर हुआ विवाद, लोग कर रहे आलोचना

    बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित इस उम्र में बनने वाली हैं मां!

    है ना आलिया की ये तस्वीर बेहद क्यूट। उनके चेहरे का हाव-भाव भी काफी मजेदार है। लगता है बचपन में वो मोटी थी और चुलबुली तो अब भी हैं। हालांकि मसाबा गुप्ता ने पता नहीं क्यों, कुछ ही घंटों बाद यह तस्वीर डिलीट कर दी। खैर, जहां तक आलिया के चल रहे प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'उड़ता पंजाब' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। आलिया के अभिनय की भी खूब तारीफें हो रही हैं। अब तक अपनी फिल्मों में आलिया ग्लैमरस लुक में ही नजर आई थीं, मगर इस फिल्म में एक बिहारी मजदूर लड़की बनी हैं, जो ड्रग्स माफिया के चंगुल में फंस जाती है।

    इस हालात में ऐश्वर्या को पड़ी सलमान खान के सहारे की जरूरत!