Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

एंकरिंग के साथ ये भी करते हैं मनीष पॉल

अभिनेता मनीष पॉल इन दिनों अपने छोटे पर्दे के कॉमेडी शो 'मैड इन इंडिया' और नई फिल्म 'तेरे बिन लादेन 2' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एंकरिंग के साथ-साथ उनका एक और हुनर है जो सबसे छिपा है। वे अच्छे दिल के इन्सान हैं और चैरिटी भी करते हैं।

By Edited By: Updated: Wed, 26 Mar 2014 08:52 AM (IST)
Hero Image

मुंबई। अभिनेता मनीष पॉल इन दिनों अपने छोटे पर्दे के कॉमेडी शो 'मैड इन इंडिया' और नई फिल्म 'तेरे बिन लादेन 2' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एंकरिंग के साथ-साथ उनका एक और हुनर है जो सबसे छिपा है। वे अच्छे दिल के इन्सान हैं और चैरिटी भी करते हैं।

पढ़ें : मैड इन इंडिया छोड़ सकते हैं मनीष

पिछले दिनों 'सेव आवर टागर्स' कार्यक्रम के लिए दिल्ली आए पॉल ने कहा, 'मैं वैसे बताता नहीं कि सामाजिक काम करता हूं। दान वगैरह भी देता हूं, लेकिन मैं पैसे किसी को नहीं देता। मैं जरूरतमंद लोगों की मदद कभी कपड़े से तो कभी खाने से तो कभी किसी चीज के जरिए करता हूं। मुझे यह सब करना अच्छा लगता है।'

पढ़ें : कपिल के शो में जाने से मनीष को परहेज नहीं

मनीष की नई फिल्म 'तेरे बिन लादेन 2' एक कॉमेडी फिल्म है। वे कहते हैं, 'इसमें मैं एक ऐसे युवा का किरदार निभा रहा हूं जो हर बार प्लान बनाता है और वह प्लान हर बार उसी पर उल्टा पड़ता है। फिर वह नई तरकीबें सोचता है। यही सब होते हुए फिल्म आगे बढ़ती है।'