Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OMG: मलाइका अरोरा के बालों को क्या हुआ, अंदर देखें तस्वीरें

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Thu, 30 Mar 2017 07:22 AM (IST)

    मलाइका ने हाल ही में अपने ज़हन में चल रही उथल-पुथल के मद्देनजर यह ज़ाहिर कर दिया था कि अब वो ऐसी किसी बात को साथ लेकर नहीं चलना चाहतीं जो..

    OMG: मलाइका अरोरा के बालों को क्या हुआ, अंदर देखें तस्वीरें

    मुंबई। मलाइका अरोरा को सुर्ख़ियों में रहना आता है। मंगलवार को वो मुंबई एयरपोर्ट पर नज़र आयीं और वहां वो जिस लुक में दिखीं यह उनके फैंस को चौंका सकता है। मलाइका अरोरा की सोमवार को पार्लर गयीं थीं जो तस्वीरें अगले ही दिन हमने आपसे शेयर भी की थीं। अब आज की इन तस्वीरों से साफ़ है कि वो पार्लर क्यों गयी होंगी?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहरहाल, मलाइका अरोरा की ये तस्वीरें उनके फैंस के लिए भी थोड़ी सरप्राइजिंग हो सकती हैं। हो सकता है मलाइका कुछ अलग ट्राय करना चाह रही हों, इसलिए उन्होंने बालों को कुछ इस तरह से शेप देना सही समझा!

    इसे भी पढ़ें: फिर दिखा मलाइका अरोड़ा का बोल्ड और बिंदास अंदाज़, देखें तस्वीरें


     

    है न अलग? इस स्टाइल को क्या कहते हैं? इतनी सारी लहराहती हुई छोटी-छोटी चोटियां देख कर सोच में न पड़ जाइए! ये मलाइका अरोरा का अपना स्टाइल है!

    इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड ही नहीं देश तक छोड़ दिया टॉप पर रही इस रहस्यमयी एक्ट्रेस ने

    आप सबने भी अनुभव किया होगा कि पति अरबाज़ ख़ान से तलाक़ को लेकर पिछले साल ख़बरों में रहीं मलाइका अरोरा की सक्रियता पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गयीं हैं। वो हर पार्टी में नजर आती हैं, अपने दोस्तों के साथ वक्त गुजारती हैं और हर वो काम करती हैं जो उन्हें सुकून देता है।

    इसे भी पढ़ें: ड्रग्स तस्करी के मामले में इस एक्ट्रेस पर फिर से गैर जमानती वारंट जारी


     

    फ्लोरल ड्रेस, ब्लू जींस और बड़े शीशे वाले चश्मे में मलाइका बिलकुल अलग लग रही हैं। आप भी देखिये इन तस्वीरों को-

    इसे भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर टकराव जारी, अब शाह रुख़ ख़ान और अक्षय कुमार की बारी

    आप जानते हैं कि मलाइका अरोरा एक चौदह साल के बेटे की मां हैं लेकिन उन्होंने लगातार अपने आप को फिट और एक्टिव रखा हुआ है, वो जानती हैं कि मायानगरी की चमक-दमक में टिके रहने के लिए फिटनेस एक बड़ा हथियार है।