Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OMG! पिज्‍जा स्‍टोर के बाहर लेडी गागा के अचानक खुल गए कपड़े

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 25 Jun 2015 07:15 PM (IST)

    लेडी गागा को अजीबो-गरीब ड्रेस पहनने के लिए जाना जाता है। इसकी वजह से हाल ही में उन्‍हें मालफंक्‍शन का शिकार होना पड़ा। घटना मंगलवार की रात न्‍यूयॉर्क शहर की है। 29 साल की लेडी गागा एमॅड्यूस पिज्जा रेस्तरां से हाथ में पिज्‍जा लेकर बाहर निकली ही थीं। तभी उन्‍हें

    नई दिल्ली। लेडी गागा को अजीबो-गरीब ड्रेस पहनने के लिए जाना जाता है। इसकी वजह से हाल ही में उन्हें मालफंक्शन का शिकार होना पड़ा। घटना मंगलवार की रात न्यूयॉर्क शहर की है। 29 साल की लेडी गागा एमॅड्यूस पिज्जा रेस्तरां से हाथ में पिज्जा लेकर बाहर निकली ही थीं। तभी उन्हें सबके सामने सड़क पर इस शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनम के साथ इंटिमेट सीन के चलते फवाद ने छोड़ी फिल्म?

    लेडी गागा ने व्हाइट ब्रा के साथ सिर्फ एक खुली जैकेट और शॉर्ट्स पहन रखी थी। पिज्जा रेस्तरां से बाहर निकलते ही उनकी ब्रा अचानक से खुल गई और वो पूरी तरह से टॉपलेस हो गईं। वहां मौजूद कुछ लोगों ने उनकी तस्वीर भी खींच ली। लेडी गागा फिलहाल पॉप लीजेंड टोनी बेनेट के साथ टूर पर हैं। दोनों अपने एलबम 'चीक टू चीक' को प्रमोट करने में लगे हैं।

    ये एक्ट्रेस हुई उप्स मोमेंट का शिकार, उतर गया टॉप!

    हाल ही में फिल्म 'बाहुबली' के लिए एक आइटम नंबर शूट करते वक्त विदेशी एक्ट्रेस नोरा फतेही भी मालफंक्शन का शिकार हो गई थीं। शूट के दौरान सबके सामने ही उनका टॉप अचानक से खिसक गया था। इस दौरान एक्ट्रेस तमन्ना उनकी मदद को सामने आई थीं। इस तरह कई और एक्ट्रेस भी मालफंक्शन का शिकार हो चुकी हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner