Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेक्‍सी किम कर्दाशियां के पति अब कहलाएंगे 'डॉ कान्ये'

    कान्‍ये वेस्ट की सेलिब्रेटी पत्नी किम कर्दाशियां ने ट्वीट कर अपने पति को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, 'डॉ कान्ये वेस्ट! मुझे तुम पर गर्व है। मैं जानती हूं कि तुम्हारे माता-पिता को भी तुम पर गर्व होगा।'

    By Monika SharmaEdited By: Updated: Thu, 14 May 2015 10:26 AM (IST)

    मुंबई। कान्ये वेस्ट की सेलिब्रेटी पत्नी किम कर्दाशियां ने ट्वीट कर अपने पति को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, 'डॉ कान्ये वेस्ट! मुझे तुम पर गर्व है। मैं जानती हूं कि तुम्हारे माता-पिता को भी तुम पर गर्व होगा।' किम इस समय ब्राजील में हैं। वहां वह अपना लेटेस्ट कलेक्शन लॉन्च करने गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोटोशूट के लिए फिर न्यूड हो गई ये एक्ट्रेस!

    यह बात और है कि वेस्ट 20 साल की उम्र में कॉलेज छोड़ दिया था, लेकिन सोमवार को कान्ये वेस्ट को डॉक्टोरल डिग्री से सम्मानित किया गया।

    यह सम्मान उन्हें 'स्कूल ऑफ आर्ट इंस्टीट्यूट ऑफ शिकागो' की ओर से दिया गया। यह तब हुआ जब 'एसएआईसी' की वाइस प्रेसीडेंट लिसा वेनराइट ने सुना कि कान्ये वेस्ट इंस्टीट्यूट जाने को लेकर बहुत मोहित हुआ करते थे।

    जिया खान केस में पंचोली के घरों पर सीबीआइ का छापा

    इस बात से कान्ये के फैंस और 'एसएआईसी' के स्टूडेंट्स जहां खुश हैं लेकिन न्यूयॉर्क आर्ट मैगजीन के सीनियर एडिटर ने अपनी मैगजीन के न्यूज लैटर में इस बात को लेकर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने लिखा 'एसएआईसी का एलुमिनाई होने के नाते मैं इस बात से बहुत अपमानित महसूस कर रहा हूं कि स्कूल की ट्यूशन फी का इस्तेमाल ऐसे बेकार के कामों में किया जा रहा है।'

    करिश्मा कपूर से अब भी खफा हैं अभिषेक बच्चन!