Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर न्यूड हुईं किम करदाशियां!

    टीवी स्टार किम कारदाशियां एक मैगजीन के विंटर एडिशन के लिए पूरी तरह न्यूड हो गई हैं। किम की तस्वीर मैगजीन के कवर पेज पर आई। मैगजीन पर तस्वीर के नीचे लिखा है, 'ब्रेक द इंटरनेट किम कारदाशियां।'

    By Monika SharmaEdited By: Updated: Thu, 13 Nov 2014 11:16 AM (IST)

    मुंबई। टीवी स्टार किम करदाशियां एक मैगजीन के विंटर एडिशन के लिए पूरी तरह न्यूड हो गई हैं। किम की तस्वीर मैगजीन के कवर पेज पर आई। मैगजीन पर तस्वीर के नीचे लिखा है, 'ब्रेक द इंटरनेट किम करदाशियां।'

    एक और मैगजीन में उनकी तस्वीर आई है जिसमें वो एक ब्लैक गाउन में नज़र आ रही हैं और एक शैंपेन ग्लास उनकी कमर पर रखा हुआ है। ये जीन-पॉल गौड का प्रतिष्ठित 'शैंपेन इंसिडेंट' शॉट है।

    मैगजीन की रिलीज के बाद करदाशियां ने ट्वीट किया, 'और वो कहते हैं कि मेरे पास हुनर नहीं है...अपनी कमर पर शैंपेन ग्लास को बैलेंस करने की कोशिश करो।'

    किम करदाशियां ने किसी शूट के लिए पहली बार कपड़े नहीं उतारे हैं। 2007 में भी उन्होंने प्लेबॉय मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट किया था।

    पढ़ें: किम करदाशियां की न्यूड फोटो इंटरनेट पर हुई वायरल

    पढ़ें: इस अभिनेत्री की न्यूड तस्वीरें हुईं लीक

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें