Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान के सामने कियारा आडवानी पर हुआ 'किस' अटैक

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 28 Dec 2016 07:23 PM (IST)

    वैसे बॉलीवुड के गॉसिप्स के गलियारों में सिर्फ एक तस्वीर ही काफी होती है तरह तरह की बातें बनाने के लिए , लेकिन यहां तो किसेज़ की बारिश हो रही है।

    मुंबई। इस साल के सबसे चर्चित यंग सेंसेशन में से एक कियारा आडवाणी को सलमान खान की 'चेली' के रूप में भी जाना जाता है लेकिन ज़रा सोचिये अगर अपने मेंटर के सामने ही अगर कियारा पर अटैक हो जाए तो क्या होगा? ऐसा हुआ लेकिन ये ' किस अटैक था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल 26 दिसंबर की आधी रात के बाद सलमान खान के पनवेल वाले फॉर्म हाउस में उनके बर्थडे की पार्टी जोरों पर थी। बड़े बड़े सितारे पहुंचे थे और उनमें परदे के धोनी यानि सुशांत सिंह राजपूत भी थे। पार्टी में जैसे ही उन्होंने कियारा को देखा , सुशांत को अपनी इस फिल्मी बीबी ( एम एस धोनी - द अनटोल्ड स्टोरी में कियारा ने धोनी की बीबी साक्षी का किरदार निभाया था ) पर भर भर कर प्यार उमड़ आया। फिर क्या था शुरू हो गई पप्पी-झप्पी। एकदम किस का भरपूर अटैक।

    दंगल का ' ड्रीम रन ' जारी , पांचवें दिन भी बना दिया एक रिकॉर्ड

    अब जाहिर है इस बात से आप इन दोनों का कोई कनेक्शन मत लगाइयेगा क्योंकि फिलहाल तो इनका ये लगाव सिर्फ साथ काम करने की वज़ह से उमड़ पड़ा। और वैसे भी इसमें कोई छिपाने वाली बात नहीं थी इसलिए कियारा ने भी सोशल साइट्स पर तस्वीरें शेयर करने के साथ लिख डाला कि सुशांत सिंह राजपूत से बहुत दिनों के बाद मिलने से ऐसा ही होता है। कियारा ने इसे 'सुश-अटैक ' का नाम दिया ।

    जाते साल की सबसे चौंकाने वाली तस्वीर , रितिक का है ऐसा अंदाज़ !

    This is what happens when you meet @sushantsinghrajput after a long time #SushAttack 👻

    A photo posted by KIARA (@kiaraaliaadvani) on

    वैसे बॉलीवुड के गॉसिप्स के गलियारों में सिर्फ एक तस्वीर ही काफी होती है तरह तरह की बातें बनाने के लिए , लेकिन यहां तो किसेज़ की बारिश हो रही है। पता नहीं आगे चल कर इन दिनों के बारे में कैसी -कैसी बातें सुनने मिलें। ठीक वैसे ही जैसे ' राबता ' में काम करते वक्त सुशांत और कृति सेनोन की ख़बरें आई थीं।

    comedy show banner
    comedy show banner