Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बर्थडे स्‍पेशल: लोगों के 'उन ख्‍यालों' में भी छाई रहती हैं कट्रीना कैफ

    कट्रीना का नाम कितने भी स्‍कैंडल्‍स में जुड़ा हो, लेकिन उनके प्रति लोगों का प्‍यार कम नहीं हुआ। फिर कट्रीना हैं ही इतनी खूबसूरत की हर किसी का दिल उन पर आ जाता है।

    By Tilak RajEdited By: Updated: Sat, 16 Jul 2016 12:26 PM (IST)

    नई दिल्ली। बॉलीवुड में फिल्म 'बूम' से एंट्री करने वालीं कट्रीना कैफ यहां पिछले कुछ सालों में खूब धूम मचा चुकी हैं। आज कट्रीना कैफ का जन्मदिन है। जन्मदिन का जश्न कल रात से ही शुरू हो गया था। कट्रीना की बर्थडे पार्टी में करण जौहर, आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे कई सितारे पहुंचे। लेकिन सुनने में आ रहा है कि सलमान खान जन्मदिन की शुभकामनाएं देने कट्रीना की पार्टी में नहीं पहुंचे। वैसे जश्न तो आज पूरे दिन चलना है। इसलिए हो सकता है कि वह अलग तरह से कट्रीना को विश करना चाहें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैसे कट्रीना हमेशा सलमान को लेकर चर्चा में रहती हैं। रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद भी उन्हें अपना गम बांटने के लिए सबसे पहला कंधा सलमान का ही मिला था। ब्रेकअप के बाद कट्रीना को कई बार सलमान के साथ देखा गया। इसलिए उम्मीद थी कि कट्रीना की बर्थडे पार्टी में भी वह पहुंचेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिर अब सुनते हैं कि सलमान भी सिंगल नहीं हैं। लूलिया वंतूर उनकी जिंदगी में दस्तक दे चुकी हैं। खबर है कि लूलिया ने सलमान के घर में आने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखनी शुरू कर दी है। ऐसे में हो सकता है कि लूलिया ने ही सलमान को पार्टी में ना जाने की सलाह दी हो।

    सलमान खान का सनी लियोन से ये लिंक जान चौंक जाएंगे आप!

    हालांकि कट्रीना को अब सलमान के बगैर भी सुर्खियों में रहना आ गया है। अब तो वह सोशल मीडिया पर भी आ गई हैं। सोशल मीडिया पर डेब्यू करने का निर्णय उन्होंने जन्मदिन के मौके पर लिया है। अब वह भी लोगों के साथ सोशल हो रही हैं। कट्रीना के फैन्स काफी समय से उनका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इंतजार कर रहे थे। हालांकि पिछले साल कान फिल्म फेस्टिवल में जाने से पहले उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर अपना अकाउंट बनाया था। लेकिन यहां वह कम ही दिखाई देती हैं। अब देखते हैं कि फेसबुक पर कट्रीना कितना एक्टिव रहती हैं।

    वैसे कट्रीना अपनी एक्टिंग से ज्यादा स्कैंडल्स को लेकर सुर्खियों में रही हैं। फिर चाहे वो सलमान के साथ ब्रेकअप हो। रणबीर के साथ बिकनी पहन समुद्र के किनारे मस्ती करना हो या फिर रणबीर के साथ ब्रेकअप का मामला हो। लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियों में वह तब आईं, जब उनका नाम एक सेक्स टेप से जुड़ा। इस सेक्स टेप में कट्रीना जैसी दिखने वाली एक लड़की कुछ लोगों के साथ अश्लील हरकतें करती हुई नजर आ रही थी। यह सेक्स टेप इंटरनेट पर वायरल हो गया था। इस वीडियो ने तुरंत ही हलचल मचा दी है और लोग इसे देखने के लिए टूट पड़े हैं। हालांकि क्लिप में दिखाई गई लड़की की शक्ल थोड़ी-बहुत कट्रीना से मिलती है, लेकिन कोई भी यह दावा नहीं कर सकता है कि वह कट्रीना ही है। हालांकि कट्रीना ने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि ये वीडियो उनकी नहीं है।

    अनिल कपूर को रियल लाइफ में स्टंट करना पड़ा भारी, रेलवे ने थमाया नोटिस

    एक एमएमएस कांड में कट्रीना की छोटी बहन इसाबेल कैफ का भी सामने आया था। ये एमएमएस काफी लंबा था और इसमें इसाबेल जैसी दिखने वाली लड़की एक शख्स के साथ सेक्स करती नजर आ रही थी। दरअसल, उन्हीं दिनों इसाबेल के बॉलीवुड में डेब्यू करने की खबर भी सामने आई। ऐसे में इसे पब्लिसिटी स्टंट के तौर पर भी देखा गया। इस मौके पर भी कट्रीना ने इस सेक्स टेप को झूठा बताया था।

    कट्रीना का नाम कितने भी स्कैंडल्स में जुड़ा हो, लेकिन उनके प्रति लोगों का प्यार कम नहीं हुआ। फिर कट्रीना हैं ही इतनी खूबसूरत की हर किसी का दिल उन पर आ जाता है। यह कुछ सालों पहले एक सर्वे में भी सामने आया था। एक मशहूर कंडोम कंपनी ने सर्वे कराया था। इसमें लोगों से पूछा गया कि वह किस सेलेब्रिटी के साथ सेक्स करना पसंद करेंगे। इसमें कट्रीना कैफ का नाम सबसे ज्यादा लोगों ने लिया था। इस सर्वे में दूसरे नंबर पर ऐश्वर्या राय और तीसरे नंबर पर बिपाशा बसु का नाम सामने आया था।