Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान का साथ छूटते ही बिकिनी पर उतर आईं कटरीना कैफ, देखें तस्वीरें

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Thu, 18 Aug 2016 07:26 AM (IST)

    कटरीना ने अपनी बिकिनी को सेंसेशनल और हॉट बनाने के लिए जमकर मेहनत भी की है। इसके लिए उन्होंने अपना करीब सात किलो का वजन भी घटाया है।

    मुंबई। कटरीना कैफ इन दिनों अपनी फिल्म 'बार-बार देखो' के प्रमोशन को लेकर बेहद गंभीर है। इस गंभीरता की वजह आप से छुपी भी नहीं है, अजी अब ना तो सलमान हैं फिल्म में और ना ही आमिर-शाहरुख़।

    ऊपर से कटरीना की पिछली फ्लॉप फिल्म 'फितूर' अब तक लोगों के दिमाग से उतर नहीं पाई है। ऐसे में मैडम कटरीना क्या करें। नेहा धूपिया का एक विवादित बयान तो आपको याद ही होगा जब खिसियाई नेहा ने डंके की चोट पर कहा था- बॉलीवुड में सिर्फ दो चीजें बिकतीं हैं एक शाहरुख़ और दूसरा सेक्स। सेक्स से मतलब है ग्लैमर, किस और अंग प्रदर्शन जैसी कई चीजें जो दर्शको को लुभाने में कामयाब हों। बस मैडम कटरीना ने भी अपनी फिल्म 'बार-बार देखो' के लिए एक तोड़ निकाला है और सहारा लिया है अपनी बिकिनी का।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बार-बार देखो से नए सीरियल किसर बने सिद्धार्थ मल्होत्रा, देखें तस्वीरें

    एकदम हॉट और सेक्सी बिकिनी, वो भी समन्दर के किनारे, फिल्म के अभिनेता सिद्धार्थ के साथ रोमांटिक पोज में। जी-जी वही स्पेन वाली बिकिनी जो कुछ साल पहले दुनिया भर में सुर्खियां बन गई थी, और कटरीना-रणबीर का प्यार खुलकर दुनिया के सामने आया था। जागरण डॉट कॉम ने जब कटरीना की इस बिकिनी पर दर्शकों से बात की, तो कुछ लोगों ने कहा- "कटरीना शायद ये सोच रही हैं, कि जिस बिकिनी ने उन्हें एक झटके में हेडलाइंस बना दिया था, शायद एक बार फिर से कुछ कमाल हो जाए।"

    इंटरनेशनल मैगजीन कवर पर प्रियंका चोपड़ा का हॉट लुक, देखें वीडियो

    वहीं कुछ और लोग कहते हैं- "कटरीना इस फिल्म को हिट कराने में अपना पूरा ज़ोर लगा देना चाहती हैं, लेकिन देखिए ना उनकी फिल्म की टक्कर भी सलमान खान की होम प्रोडक्शन फिल्म फ्रीकी अली के साथ हो रही है।इस समय बिकिनी तो है, लेकिन सलमान नहीं शायद बिकिनी कुछ कमाल कर जाए। वैसे कटरीना ने अपनी बिकिनी को सेंसेशनल और हॉट बनाने के लिए जमकर मेहनत भी की है। इसके लिए उन्होंने अपना करीब सात किलो का वजन भी घटाया है।

    अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म के लिए सोनू सूद हुए टापलेस, देखें तस्वीर

    सलमान खान ने हाल ही में फिल्म फ्रीकी अली के ट्रेलर लांच के मौके पर दो बाते कहीं थीं जो यहां फिट बैठतीं हैं। एक फ्रीकी अली के मुख्य अभिनेता "नवाज़ुद्दीन अब सलमान खान से बड़े बन गए हैं।" दूसरी बात कटरीना की फिल्म को लेकर सलमान ने कहा था कि 'बार-बार देखो' भी अपनी ही फिल्म है। इन बातों से साफ़ है नवाज़ुद्दीन अगर सलमान से बड़े हो गए हैं, तो कटरीना की फिल्म उनके सामने कितनी देर तक टिक पाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner