Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं पता था कटरीना को कि कौन है 'बाहुबली', अब हो रहा है पछतावा

    ....फ़िल्म को ठुकराने की वजह तो और भी ज्यादा शॉकिंग हैं।

    By Shikha SharmaEdited By: Updated: Sat, 02 Sep 2017 06:53 PM (IST)
    नहीं पता था कटरीना को कि कौन है 'बाहुबली', अब हो रहा है पछतावा

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। श्रद्धा कपूर जल्द ही 'बाहुबली' फेम प्रभास के साथ फ़िल्म 'साहो' में नज़र आने वाली हैं। इस फ़िल्म को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चाएं हो रही हैं। क्योंकि, 'बाहुबली' के बाद प्रभास की यह अगली फ़िल्म होगी और इसे लेकर काफी आशाएं जताई जा रही हैं। लेकिन, आपको यह बात जान कर हैरानी होगी कि श्रद्धा कपूर से पहले यह आॅफर एक और अभिनेत्री को मिला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ख़ास बात यह है कि वह ए लिस्टर्स अभिनेत्री थीं लेकिन, फिर भी उन्होंने वह आॅफर ठुकरा दिया था और फ़िल्म को ठुकराने की वजह तो और भी ज्यादा शॉकिंग हैं। दरअसल,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कटरीना कैफ़ को श्रद्धा से पहले फ़िल्म के मेकर्स ने कास्ट करने की बात की थी। लेकिन, उस वक्त कटरीना को यह पता ही नहीं था कि प्रभास कौन हैं! चूंकि उस वक्त तक प्रभास को इतनी बड़ी सफलता नहीं मिली थी। 

    यह भी पढ़ें: चीन में रिलीज़ होगी आमिर ख़ान की 'ठग्स आॅफ़ हिंदोस्तान'

    लेकिन, अब खबर है कि कटरीना को इस बात की तकलीफ है और श्रद्धा के नाम पर मुहर लगने से पहले उन्होंने फ़िल्म के मेकर्स से बातचीत करने की कोशिश भी की थी। लेकिन, तब तक मेकर्स ने श्रद्धा को लेने का मन बना लिया था और इस वजह से कटरीना के हाथ से यह फ़िल्म निकल गयी। अब जाहिर है कि उन्हें इस बात का अफसोस तो जरूर हुआ होगा। वैसे बताते चलें कि फ़िलहाल कटरीना अपनी फ़िल्में 'टाइगर जिंदा है' और 'ठग आॅफ हिंदुस्तान' की मेकिंग में व्यस्त हैं।