Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख़ की बर्थडे पार्टी में जब पहुंची कटरीना और दीपिका, जानिए फिर क्या हुआ

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Thu, 02 Nov 2017 10:53 AM (IST)

    शाह रुख़ ने अपने दोस्तों को अपने बर्थडे पर अपने अलीबाग के घर पर पार्टी दी थी, जिसमें उनके सारे करीबी दोस्त शामिल हुए थे।

    शाह रुख़ की बर्थडे पार्टी में जब पहुंची कटरीना और दीपिका, जानिए फिर क्या हुआ

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ के बीच की कैट फाइट तो जगजाहिर है, लेकिन उम्मीद की जा रही थी कि शाह रुख़ ख़ान के जन्मदिन पर उनके बाकी दोस्तों की लिस्ट में चूंकि दोनों का ही नाम शामिल था, तो दोनों ही एक छत के नीचे ज़रूर टकराएंगी, लेकिन ऐसा हो न सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, शाह रुख़ ने अपने दोस्तों को अपने बर्थडे पर अपने अलीबाग के घर पर पार्टी दी थी, जिसमें उनके सारे करीबी दोस्त शामिल हुए थे। कटरीना भी उनके साथ नज़र आयीं, लेकिन ख़ास बात यह है कि दीपिका के आने से पहले ही कटरीना वहां से निकल गयी थीं। हालांकि ख़बरें यह भी आ रही हैं कि कटरीना को दिल्ली अपने एक काम की कमिटमेंट की वजह से जाना था। इसलिए वह लन्च के बाद वहां से निकल भी गयीं, लेकिन कयास यह लगाए जा रहे थे कि दीपिका और कटरीना ने एक दूसरे के शेड्यूल के अनुसार ही अपना शेडयूल तय किया था।

    यह भी पढ़ें: 20 साल पहले इन 5 एक्ट्रेसेज़ ने ठुकरा दी थी शाह रुख़ ख़ान की ये सुपर हिट फ़िल्म

    कटरीना को हालांकि शाम के वक़्त एयरपोर्ट पर भी देखा गया। दूसरी तरफ ख़बर यह भी है कि रणबीर कपूर भी इस पार्टी में इंवाइटेड थे। चूंकि वह भी शाह रुख़ के करीबी दोस्तों के सर्किल में अब शामिल हो चुके हैं, लेकिन रणबीर ने भी कटरीना की उपस्थिति के कारण वहां नहीं जाने का निर्णय लिया। वैसे सच्चाई यही है या कुछ और यह तो स्पष्ट नहीं है।

    यह भी पढ़ें: शाह रुख़ ख़ान को जन्मदिन पर मिला ये अनोखा सरप्राइज़

     

    बता दें कि करण, आलिया, फ़राह ने ढेर सारी तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की है, जिससे यह स्पष्ट है कि सभी ने ख़ूब मस्ती की है। कुछ तस्वीरों में तो खुद फ़राह और करण की तस्वीरें लेते शाह रुख़ ख़ान नज़र आ रहे हैं।