Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कट्रीना के इस खुलासे से रणबीर के भी उड़ जाएंगे होश!

    एक्ट्रेस कट्रीना कैफ के सबसे करीबी दोस्त के बारे में पूछा जाए तो हर कोई रणबीर कपूर का नाम लेगा लेकिन ऐसा नहीं हैं। कट्रीना की जिंदगी में रणबीर कपूर नहीं बल्कि कोई और है जो उनके सबसे ज्यादा करीबी दोस्त हैं। वोग मैगजीन के दिसंबर महीने के एडिशन में

    By rohitEdited By: Updated: Wed, 03 Dec 2014 11:45 AM (IST)

    मुंबई। एक्ट्रेस कट्रीना कैफ के सबसे करीबी दोस्त के बारे में पूछा जाए तो हर कोई रणबीर कपूर का नाम लेगा लेकिन ऐसा नहीं हैं। कट्रीना की जिंदगी में रणबीर कपूर नहीं बल्कि कोई और है जो उनके सबसे ज्यादा करीबी दोस्त हैं। वोग मैगजीन के दिसंबर महीने के एडिशन में कवर पर छपी कट्रीना ने यहां इस बात का खुलासा कर दिया है। उन्होंने बता दिया कि आखिर दुनियाभर में उनका सबसे करीबी दोस्त कौन है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कट्रीना ने बताया कि पूरी दुनिया में उनके सबसे करीबी दोस्त डायरेक्ट अली अब्बास जफर हैं। कट्रीना ने जफर की फिल्म 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' में फीमेल लीड किया था और तब से दोनों में काफी करीबी दोस्ती है।

    यही नहीं इस मौके पर कट्रीना ने अपने बारे में कई रोचक बातें बताई :

    डेजर्ट आयलैंड कम्पेनियन? रणबीर
    सबसे एम्बेरेसिंग निकनेम जो दोस्त बुलाते हैं ? - मुझे 'कैट' कहलाना पसंद नहीं।
    पुराने जमाने की पसंदीदा एक्ट्रेस ? - मधुबाला
    ऐसी क्लासिक फिल्म जिसमें काम करना चाहेंगी? - गोन विथ द विंड
    जॉर्ज क्लूनी या ब्रेड पिट? - ओह, रॉबर्ट पेटिनसन
    दुनिया की बेस्ट सिटी ? - न्यूयॉर्क सिटी
    ऐसा फूड आइटम जो बचपन की याद दिलाता है? - मार्कोनी और चीज
    ऐसा फूड आइटम जिससे आप भागती हों? - अचार
    परफेक्ट संडे ब्रेकफास्ट ? - पेनकेक्स
    क्या कहलाना चाहेंगी-खूबसूरत या सेक्सी ? - खूबसूरत

    (साभार नई दुनिया)

    पढ़ेंः कट्रीना ने बॉयफ्रेंड रणबीर के लिए बनाई खास डिश!

    पढ़ेंः इसलिए 2016 में शादी करेंगे रणबीर और कट्रीना!