करीना ने खोज ली रणबीर की दुल्हनिया , लेकिन दुल्हन के मन पिया नहीं भाए
उन्होंने कहा कि रणबीर और वो अच्छे दोस्त बना सकते हैं लेकिन उन्हें इस बात का भरोसा है कि वो रणबीर को खुश नहीं रख पाएंगी।
मुंबई। करीना कपूर खान को अपने फर्स्ट कज़िन रणबीर कपूर की शादी की बहुत चिंता रहती है। कुछ साल पहले कारण जौहर के शो में कटरीना को भाभी कह दिया था और अब सोनम कपूर को।
दरअसल फिल्म वीरे दी वेडिंग में साथ काम करने जा रहे करीना और सोनम , पिछले दिनों करण के शो ' कॉफी विथ करण ' में शूट करने गए थे। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान करीना ने बताया कि वो और उनकी बहन करिश्मा को सोनम बहुत पसंद है और अगर वो उनकी भाभी बनती हैं तो अच्छा लगेगा।
प्रियंका चोपड़ा घायल , क्वांटिको के सेट पर सिर में लगी चोट
शो के दौरान करण जौहर ने भी सोनम से रणबीर के साथ डेटिंग पर जाने को लेकर सवाल किया , इस पर सोनम का जवाब था कि रणबीर और वो अच्छे दोस्त बना सकते हैं लेकिन उन्हें इस बात का भरोसा है कि वो रणबीर को खुश नहीं रख पाएंगी। शो में करीना और करिश्मा ने जो ख्वाहिश जताई थी, उस पर सोनम ने उसी समय पानी फेर दिया। वैसे रणबीर और सोनम , जल्द ही साथ शूटिंग करने वाले हैं। दोनों को राजकुमार हिरानी ने संजय की बायोपिक के लिए साइन किया है।
इतनी भी क्या बेरूख़ी श्रद्धा , बस 'किस' ही तो कर रहे थे रणवीर !
रणबीर और सोनम ने एक साथ बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी, संजय लीला भंसाली की फिल्म सावरिया से और उस दौरान के बीच डेटिंग की खबरें रहीं लेकिन बाद में करण जौहर के शो में सोनम के रणबीर पर किये गए कमेंट के बाद दोनों में दूरियां आ गईं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।