Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीना कपूर ने सरेआम किया सैफ को 'किस'

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Thu, 12 Nov 2015 01:54 PM (IST)

    करीना कपूर ज्‍यादा समय तक खुद को पति सैफ अली खान से दूर नहीं रख पातीं। कई बार पति पर ज्‍यादा ही प्‍यार आ जाए, तो वह सैफ को सरेआम किस करने से भी खुद को ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। करीना कपूर ज्यादा समय तक खुद को पति सैफ अली खान से दूर नहीं रख पातीं। कई बार पति पर ज्यादा ही प्यार आ जाए, तो वह सैफ को सरेआम किस करने से भी खुद को रोक नहीं पाती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका चोपड़ा को हो गया 'प्यार', लॉस एंजेलिस में रहता है बॉयफ्रेंड!

    हाल ही में एक कार्यक्रम में दौरान ऐसा देखने को मिला, जहां करीना ने सबके सामने सैफ को किस कर दिया। इस मौके पर करीना की फ्रेंड मलाइका अरोड़ा खान और उनकी बहन अमृता अरोड़ा भी मौजूद थीं। इसके अलावा भी कई लोग वहां थे, लेकिन करीना ने आव देखा ना ताव और सैफ को बड़े प्यार से गाल पर किस कर दिया। सैफ के पास इस मौके पर मुस्कुराने के अलावा कोई चारा नहीं था।

    #aboutlastnight 😘

    A photo posted by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

    डॉक्यूमेंट्री और शॉर्ट फिल्म में भारतीय ने बनाया रिकॉर्ड

    इवेंट में मौजूद एक शख्स ने करीना और सैफ के इस प्यार भरे पल को कैमरे में कैद कर लिया। करीना ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैन्स के साथ शेयर किया है।

    शेयर बेचने के मामले में शाहरुख से ईडी ने की तीन घंटे तक पूछताछ

    my life like a princess 👸👰

    A photo posted by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

    करीना ने इस इवेंट में रॉयल ब्ल्यू कलर का लहंगा पहना हुआ था, जिसपर गोल्डन वर्क हो रखा था। हाथों में नीले रंग की चूडि़यां और कानों गोल्डन झुमके। बालों का उन्होंने सिंपल बन बनाया हुआ था। करीना इस लुक में बहुत सुंदर लग रही थीं।