करीना कपूर ने खोले अपने खूबसूरती के राज
पटौदी खानदान की बहू और बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान की खूबसूरती के सभी दीवाने हैं। जो युवतियां करीना जैसी खूबसूरत दिखना चाहती हैं, उनके लिए एक खुशखबरी हैं। आखिरकार करीना ने अपनी खूबसूरती का राज खोल ही दिया।
मुंबई। पटौदी खानदान की बहू और बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान की खूबसूरती के सभी दीवाने हैं। जो युवतियां करीना जैसी खूबसूरत दिखना चाहती हैं, उनके लिए एक खुशखबरी हैं। आखिरकार करीना ने अपनी खूबसूरती का राज खोल ही दिया।
पढ़ें : शुद्धि में कौन होगा करीना की जगह
करीना हाल ही में एक ब्यूटी प्रोडक्ट की अंबेसडर बनी हैं। इसी दौरान करीना ने अपनी खूबसूरत त्वचा और सुनहरे बालों का राज खोला। करीना ने बताया, ' मैं ब्रांड पर यकीन नहीं करती। आप जो भी पहनों, बस उसे अच्छे से कैरी करना चाहिए।' अपने बालों के बारे में उन्होंने बताया कि वे रोजाना तेल लगाती हैं, इससे सारी टेंशन दूर हो जाती हैं और बाल हेल्दी रहते हैं।
पढ़ें : करीना कपूर की फीस हुई कम
उन्होंने बताया कि वे ज्यादा से ज्यादा कोशिश करती हैं कि चेहरे बाहर के प्रोडक्ट इस्तेमाल न करें। घरेलू चीजों से ही वे अपनी त्वचा को स्वस्थ रखती हैं। उन्होंने कहा कि वे शूटिंग के अलावा जब भी बाहर निकलती हैं जींस और कुर्ता ही पहनती हैं। इन कपड़ों में वे ज्यादा सहज महसूस करती हैं। करीना का मानना है कि अपना स्टाइल आप खुद तय करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।