Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करण जौहर के बेबीज़ का रूम देखा क्या, इस सेलेब्रिटी की टैलेंटेड वाइफ ने किया है डिजाईन

    By ShikhasEdited By:
    Updated: Sat, 01 Apr 2017 09:05 AM (IST)

    छोटे-छोटे टॉयज और फोटो-फ्रेम्स ने इसे और खुबसूरत बना रहे है। देखिये तस्वीरें -

    करण जौहर के बेबीज़ का रूम देखा क्या, इस सेलेब्रिटी की टैलेंटेड वाइफ ने किया है डिजाईन

    मुंबई। सेरोगेसी से जन्म लिए करण जौहर के ट्विन बेबीज़ ने आंखें भी नहीं खोली और हैडलाइन्स पर छा गए। करण जौहर के बेबीज़ अब घर आ गए हैं और इसकी तैयारी पापा करण ने बहुत जमकर की है। आपको बता दें कि यश और रूही का कमरा तैयार हो गया है और इसकी तस्वीरें भी सामने आ गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, और ख़ास बात यह है कि लिटिल यश और रूही के कमरे को किसी और ने नहीं बल्कि एक सेलेब्रिटी वाइफ की टैलेंटेड वाइफ ने डिजाईन किया है और वो हैं, शाह रुख़ ख़ान की पत्नी गौरी ख़ान। करण ने अपने बेबीज़ के इस खुबसूरत रूम की तस्वीरें अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की हैं जहां वो गौरी को इस प्यारे रूम को डिजाईन करने के लिए धन्यवाद दे रहे है।

    इसे भी पढ़ें- Photos: करण जौहर के बच्चों से मिलने पहुंची गौरी ख़ान, दिखा अलग अंदाज़ 

    गौरी और करण इस रूमठे, लिटिल अलमारी के सा में सोफे पर बैमने पोज़ देते हुए दिखाई दे रहे हैं। पूरा रूम वाइट रंग और कार्टून्स से सजा हुआ है। और छोटे-छोटे टॉयज और फोटो-फ्रेम्स ने इसे और खुबसूरत बना रहे है। देखिये तस्वीरें -

     

    The detailing of the baby nursery....designed with love and care by @gaurikhan

    A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on