Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इस कंगना की चल रही है म्यूजिक में 'मनमानी', देखें तस्वीरें

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 02 Jan 2017 05:33 PM (IST)

    हरियाणा के करनाल की कंगना शर्मा ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की और उन्होंने फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती में भी एक छोटा सा रोल किया था।

    मुंबई। म्यूजिक इंडस्ट्री में हॉटेस्ट सनसनी कही जाने जाने सिंगर कंगना शर्मा का नया अल्बम इन दिनों आग लगा रहा है। उनके नए गाने ' मनमानी ' को अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

    नए साल के ठीक पहले कंगना का एक नया वीडियो सॉन्ग रिलीज़ किया गया। मनमानी नाम के इस वीडियो सॉन्ग को कंगना शर्मा ने गाया और एक्ट भी किया है। दानिश भट्ट के साथ उनके फिल्माए गए हॉट सीन्स को लेकर इन दिनों बड़ा तहलका मचा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना रनौत ' एडल्ट ' फिल्म में काम करने को हुई तैयार, शूट शुरू हुआ , और फिर

    जानी मानी सिंगर पलक मुछाल के भाई पलाश के कंपोज किये गए इस गाने को यू-ट्यूब पर एक मिलियन से ज़्यादा लोगों ने देखा है। इस गाने को आप यहां दिए गए लिंक को टाइप कर देख सकते हैं- https://youtu.be/18bEPJ7RGAY

    सलमान खान बनने वाले हैं 13 साल की बेटी के पिता !!!

    हरियाणा के करनाल की कंगना शर्मा ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की और उन्होंने फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती में भी एक छोटा सा रोल किया था। कंगना को शुरू से ही सिंगिंग का शौक रहा है और उन्होंने अपने नए अल्बम के साथ इसे पूरा किया है।