मां ने कहा, जिया ने गलत इन्सान से प्यार किया
मेरी बेटी ने गलत लड़के से प्यार किया था। वो काफी मजबूत दिल की लड़की थी, उसने कभी हालातों से हारना नहीं सीखा। उसने निराश होकर खुदकुशी की है ये खबरें बिल्कुल फिजूल हैं। ये बातें जिया की मां ने कहीं हैं। आखिरकार जिया की मौत पर जिया के परिवार ने अपनी चुप्पी तोड़ ही दी। जिया के परिवार का मानना है कि जिया ने जिंदगी से ह
नई दिल्ली। मेरी बेटी ने गलत लड़के से प्यार किया था। वो काफी मजबूत दिल की लड़की थी, उसने कभी हालातों से हारना नहीं सीखा। उसने निराश होकर खुदकुशी की है ये खबरें बिल्कुल फिजूल हैं। ये बातें जिया की मां ने कहीं हैं। आखिरकार जिया की मौत पर जिया के परिवार ने अपनी चुप्पी तोड़ ही दी। जिया के परिवार का मानना है कि जिया ने जिंदगी से हार कर ये फैसला नहीं लिया है। वो काफी समझदार थी, उसने हमेशा सोच समझकर सभी फैसले किए हैं। लेकिन वो दिल के आगे हार गई।
गौरतलब है कि शुक्रवार को मुंबई पुलिस ने जिया की बहन करिश्मा और कविता से पूछताछ की। इस दौरान दोनों बहनों ने कहा कि जिया अपने प्यार और दिल के हाथों मजबूर हो गई थी। उसने ऐसे इन्सान से प्यार किया जिसने उसके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाई है, जिसने उसे झूठ बोला और हमेशा ही धोखा देने के लिए कोई ना कोई मौका ढूंढता रहता था। बहन करिश्मा ने कहा कि अगर सूरज जिया से सच में प्यार करता तो वो जिया के अंतिम संस्कार के सभी रीतियों में शामिल होता नाकि पुलिस के डर से छिपते छिपाते भागता रहता।
जिया का मां ने बताया कि वे नहीं चाहते थे कि सूरज जिया के अंतिम दर्शन कर सकें। इसलिए उन्होंने सूरज को जिया के पास आने से रोका। जिया की मां बताती हैं कि उन्होंने जिया की मौत से पहले सूरज को जिया से दूर रहने की सलाह दी थी। उन्हें जिया और सूरज का साथ पसंद नहीं था। उन्होंने ये भी कहा कि जिया खुद इस रिश्ते से नाखुश रहने लगी थीं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।