Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैकलीन फर्नांडिस ने अपनी 'बेइज्‍जती' करवाने से किया इनकार!

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Tue, 26 Jul 2016 11:30 AM (IST)

    'हाउसफुल 3 को प्रमोट करने जब पूरी टीम 'कॉमेडी नाइट बचाओ' पहुंची थी, तब लीजा हेडन पर नस्‍लीय टिप्‍पणी की गई थी। इससे जैकलीन काफी डर गई हैं।

    Hero Image

    नई दिल्ली। ऐसा कौन शख्स होगा जो अपनी बेइज्जती खुद कराना चाहे? अपनी गलतियों को जगजाहिर करना चाहे और बुरा भी ना मानें? लेकिन कुछ एक्टर्स हैं जो 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' में आते हैं, कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह के हाथों अपना मजाक भी उड़वाते हैं। लेकिन अब कुछ एक्टर्स ने अपना मजाक उड़वाने से इनकार करना शुरू कर दिया है। इन एक्टर्स में हाल ही में शामिल हुई हैं जैकलीन फर्नांडिस।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनने में आ रहा है कि रितिक रोशन और अक्षय कुमार के बाद जैकलीन फर्नांडिस ने भी शो 'कॉमेडी नाइट बचाओ' में जाने से इनकार कर दिया है। एक वेब पोर्टल की खबर के मुताबिक, जैकलीन का कहना है कि 'कॉमेडी नाइट बचाओ' में उनका पिछला अनुभव बहुत भयानक रहा था, जिसे वह अभी तक भुला नहीं पाई हैं। ऐसे में वह फिर से इस शो में जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही हैं।

    नसीरुद्दीन ने बयान पर मांगी माफी, फिर भी शांत नहीं हुई डिंपल कपाडि़या

    जैकलीन से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'हाउसफुल 3 को प्रमोट करने जब पूरी टीम 'कॉमेडी नाइट बचाओ' पहुंची थी, तब लीजा हेडन पर नस्लीय टिप्पणी की गई थी। इससे जैकलीन काफी डर गई हैं। उनका कहना था कि इस एपिसोड का काफी हिस्सा कट कर दिया गया, जो मजाक नहीं बेइज्जती थी। इसलिए जैकलीन 'ढिशूम' की प्रमोशन के लिए इस शो में बिल्कुल नहीं जाना चाहती हैं।'

    देखें तस्वीरें: सिंगर्स को बेरोजगार करने पर तुले हैं ये सितारे

    बताया तो यह भी जा रहा है कि 'ढिशूम' में जैकलीन के को-स्टार्स जॉन अब्राहम और वरुण धवन भी 'कॉमेडी नाइट्स' बचाओ में जाने के मूड में नहीं हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर रोहित धवन ने भी शो में जाने का फैसला स्टार्स पर छोड़ दिया है।

    सलमान के चिंकारा शिकार मामले में आए फैसले पर बोले सलीम खान

    इधर खबर आ रही है कि रितिक रोशन 'झलक दिखला जा' सीजन 9 के पहले एपिसोड में अपनी अपकमिंग फिल्म 'मोहनजो दारो' को प्रमोट करते हुए नहीं दिखाई देंगे। दरअसल, चैनल चाह रहा है कि रितिक 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' में भी जाएं। लेकिन रितिक इस शो के फॉर्मेट में खुद को सहज महसूस नहीं करते हैं। ऐसे में रितिक ने 'झलक दिखला जा' में जाने का विचार भी त्याग दिया है।

    इसे भी पढ़ें- सनी लियोन खुद बयां करेंगी पॉर्न इंडस्ट्री से बॉलीवुड तक का अपना सफर