Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये क्‍या, शाहिद कपूर और फरहान अख्‍तर को घुमाया गया गधे पर बिठाकर

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Mon, 27 Jun 2016 10:05 AM (IST)

    इस साल आईफा अवार्ड्स की ग्रीन कारपेट पर शाहिद और फरहान ने स्पेनिश गधे पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। साथ में स्पेनिश म्यूजिशियन और डांसर्स भी मौजूद थे।

    मुंबई। शाहिद कपूर और फरहान अख्तर बेहद अगल अंदाज में 'आईफा 2016' में शामिल हुए। आईफा की एक शाम शाहिद और फरहान ने भी होस्ट की। इस दौरान फरहान और शाहिद ने 'राजू' और 'पप्पू' का किरदार निभाया। मजेदार बात यह थी दोनों ही सितारों ने लक्जरी कारों को छोड़कर 'स्पेनिश गधे' की सवारी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईफा की ग्रीन कारपेट पर शाहिद और फरहान ने स्पेनिश गधे पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। साथ में स्पेनिश म्यूजिशियन और डांसर्स भी मौजूद थे।

    OMG! प्रियंका-दीपिका को आईफा एक्ट के लिए मिली इतनी मोटी रकम

    आपको बता दें कि इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स (आईफा) इस साल मैड्रिड में आयोजित हुए। इस आयोजन का यह सत्रहवां साल है। इस बार 150 फिल्म सेलेब्रिटीज और 20 हजार से ज्यादा फैन्स की मौजूदगी में यह आयोजन हुआ।

    आईफा अवार्ड्स का टेलीकास्ट जल्द ही टीवी पर भी होगा, जिसमें दर्शकों को भी इस शो के दौरान हुई मस्ती देखने को मिलेगी।