Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी लियोन ने कंडोम के विज्ञापन पर हुए विवाद पर दिया ये जवाब

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Fri, 04 Sep 2015 01:06 PM (IST)

    पॉर्न स्‍टार से बॉलीवुड एक्‍ट्रेस बनीं सनी लियोन को इस बात का दुख है कि अभी तक भारत के लोगों ने उन्‍हें अपना नहीं माना है। एक नेता ने सनी लियोन के कंडोम वाले विज्ञापन को भड़काऊ बताया, तो सनी और निराश हो गई हैं। सनी लियोन ने अपनी यह

    मुंबई। पॉर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं सनी लियोन को इस बात का दुख है कि अभी तक भारत के लोगों ने उन्हें अपना नहीं माना है। एक नेता ने सनी लियोन के कंडोम वाले विज्ञापन को भड़काऊ बताया, तो सनी और निराश हो गई हैं। सनी लियोन ने अपनी यह निराशा गुरुवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर जाहिर की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखें वीडियो, शिल्पा ने गुस्से में रिपोर्टर को मारने के लिए उठा लिया माइक!

    सनी ने लिखा, 'मुझे दुख होता है जब लोग मुझ पर बयानबाजी करने में अपना समय और ऊर्जा बर्बाद करते हैं। ऐसे करने की बजाए उन्हें असहाय और जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए।'

    दरअसल, एक्ट्रेस सनी लिअोनी का कंडोम वाला विज्ञापन विवादों में घिर गया है। सीनियर लेफ्ट नेता अतुल कुमार अंजान का कहना है कि सनी के ऐसे विज्ञापनों के कारण ही रेप की घटनाएं बढ़ा रहे हैं। भाजपा के नेता भी अतुल अंजान की बात से सहमत नजर आए। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, 'अतुल जी की बातों को हमें ध्यान से सुनना चाहिए। वह सनी लियोन के विज्ञापन का विरोध कर रहे हैं। मैं भी आंशिक रूप से उनकी बात का समर्थन करता हूं।'

    उधर कांग्रेस के एक नेता ने भी अतुल अंजान की बात का समर्थन किया। इससे पहले मंगलवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए लेफ्ट नेता अतुल कुमार अंजान ने कहा था कि सनी के ऐसे विज्ञापनों से ही रेप बढ़ रहे हैं। अंजान ने चेतावनी दी है कि अगर इस तरह के विज्ञापन लोगों को देखने दिए जाएंगे तो रेप के केस तो बढ़ेंगे ही। वैसे यह पहली बार नहीं है जब सनी को लेकर इस तरह की बातें कही जा रही हैं।

    'प्यार का पंचनामा 2' का ट्रेलर रिलीज, मजेदार डायलॉग्स की है भरमार

    इसी साल मई में भी मुंबई की एक महिला ने सनी पर पॉर्नोग्राफी को बढ़ावा देने का अरोप लगाया था और एफआईआर दर्ज करवाई थी। 34 साल की सनी को भारतीय दर्शकों ने टीवी पर पहली बार रियलिटी शो 'बिग बॉस' में देखा था। यहां आने से पहले वे पॉर्न फिल्मों में काम किया करती थीं। रियलिटी शो के बाद ही उन्हें फिल्में मिल गईं और वे 'जिस्म 2', 'एक पहेली लीला' जैसी फिल्में करने लगीं।

    हाल ही में उन्हें फिल्म 'कुछ कुछ लोचा है' में देखा गया था। अब सनी की 'मस्तीजादे' को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है और यह जल्द रिलीज होगी।

    अर्जुन कपूर को है पूरा भरोसा, लोगों को जरूर पसंद आएगी यह फिल्म