Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्वीरें : काबिल रितिक को मिली सेल्फी की सलामी

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Fri, 27 Jan 2017 04:31 PM (IST)

    फिर रितिक की फोटो खींचने और सेल्फी के दौर शुरू हो गए। खास बात यह है कि रितिक ने वहां मौजूद किसी भी फैंस को निराश नही किया।

    तस्वीरें : काबिल रितिक को मिली सेल्फी की सलामी

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। फिल्म काबिल का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भले ही थोड़ा सा नासाज़ चल रहा हो लेकिन फैन्स और क्रिटिक्स इस फिल्म से बिलकुल भी नाराज़ नहीं हैं और इस कारण अब रितिक जहां भी जाते हैं उन्हें मिलती है सेल्फी वाली सलामी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार रात रितिक जुहू के चंदन सिनेमा पहुंचे थे अपनी चमचमाती गाडी से 'काबिल' में अपनी काबिलियत का हालचाल लेने। रितिक को देखकर फैंस की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। उधर रितिक भी इस ग्रैंड वेलकम को लेकर काफी ख़ुश दिखे।चंदन सिनेमा के पास रोज की तरह आम हलचल थी। लोग फिल्म 'काबिल' की या तो टिकट खरीद रहे थे या अपने दोस्तों का आने का इंतज़ार कर रहे थे तभी उन्होंने पाया कि एक महंगी गाडी चंदन थिएटर के आगे आकर रुकी और उसमें से निकले फिल्म अभिनेता रितिक रोशन। सभी उनकी ओर दौड़ पड़े।

    काला हिरन शिकार मामला : सलमान ने अदालत में कहा - बेक़सूर हूं

    फिर रितिक की फोटो खींचने और सेल्फी के दौर शुरू हो गए। खास बात यह है कि रितिक ने वहां मौजूद किसी भी फैंस को निराश नही किया।

    माँ ने हराया कैंसर को तो अर्जुन रामपाल ने शेयर की गुड़ न्यूज़

    रोशन परिवार भले ही रईस के मुकाबले उन्हें कम थियेटर देने से नाराज़ हो लेकिन जिस तरह से फिल्म की तारीफ़ हुई है उससे उनका हौसला बढ़ा है और इसी कारण वो राकेश और रितिक रोशन दोनों ही लोगों के बीच जा रहे हैं।