Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रितिक ने हैक कराई कंगना की ईमेल आईडी, कंगना ने भेजे 1439 पर्सनल मेल!

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Thu, 17 Mar 2016 10:37 AM (IST)

    रितिक रोशन और कंगना रनोट के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। इस बीच खबर है कि रितिक ने कंगना की ईमेल आईडी हैक कराई थी। कंगना ने रितिक को 1439 पर्सनल मेल किए थे।

    मुंबई। रितिक रोशन और कंगना रनोट के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। इस बीच खबर है कि रितिक ने कंगना की ईमेल आईडी हैक कराई थी। कंगना ने रितिक को 1439 पर्सनल मेल किए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक वेबसाइट की खबर के मुताबिक, रितिक ने कंगना को जो मानहानि का नोटिस भेजा है उसमें उन्होंने कंगना पर 1439 पर्सनल ईमेल करने का आरोप लगाया है। इन ईमेल में इन दोनों की कई पर्सनल बातें होने का अनुमान लगाया जा रहा है। अगर ये ईमेल सामने आती हैं, तो पूरा मामला सबके सामने आ सकता है।

    विलेन बनीं 'मां', बिपाशा-करण का हो सकता है ब्रेकअप!

    इधर कंगना ने नोटिस के जवाब में कहा है कि रितिक ने उनका पर्सनल ईमेल एड्रेस हैक कराया है। नोटिस में कहा गया है कि रितिक, कंगना से अपने रिलेशन का हर सबूत मिटा देना चाहते थे। रितिक को डर था कि कंगना उन्हें भेजे गए मेल्स और फोटोज का इस्तेमाल उनके खिलाफ कर सकती हैं।

    यह है मामला

    एक सूत्र के मुताबिक, रितिक ने कंगना से कहा कि उन्हें एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी चाहिए और यह बताते हुए उनसे माफी मांगनी चाहिए कि उन्होंने रितिक को अपना 'सिली एक्स' नहीं बोला था। वरना वो उनके सभी पर्सनल मेल्स सार्वजनिक कर देंगे। ऐसे में कंगना भी कहा चुप बैठतीं। उन्होंने भी धमकाने का आरोप लगाते हुए अपने वकील रिजवान सिद्दीकी के माध्यम से 21 पेज के जवाब के साथ रितिक को कानूनी नोटिस भेज दिया। वहीं रितिक के मानहानि नोटिस पर कंगना ने कहा कि जब उन्होंने किसी का नाम ही नहीं लिया तो मानहानि का सवाल उठता ही नहीं।

    सुशांत की 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' का टीजर जारी

    ऐसे शुरू हुआ विवाद

    पिछले दिनों खबर आई थी कि रितिक के कहने पर कंगना को 'आशिकी 3' से निकाला गया है और इसकी वजह बताई गई थी कि रितिक, कंगना के साथ अब किसी भी हाल में स्क्रीन शेयर नहीं करना चाहते हैं। यहीं से रितिक और कंगना के रिलेशनशिप का मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में आ गया। वहीं इसी मुद्दे पर कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान इशारों ही इशारों में रितिक को अपना 'एक्स' बता दिया।