Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक युवक ने पकड़ी रितिक रोशन की गर्दन और फिर...

    कल अभिनेता रितिक रोशन के साथ मुंबई के एक मल्टीप्लेक्स में अजीबो-गरीब हादसा हो गया। रितिक आज रिलीज हुई अपनी फिल्म बैंग बैंग की स्पेशल

    By rohitEdited By: Updated: Mon, 06 Oct 2014 02:59 PM (IST)

    मुंबई। कल अभिनेता रितिक रोशन के साथ मुंबई के एक मल्टीप्लेक्स में अजीबो-गरीब हादसा हो गया। रितिक आज रिलीज हुई अपनी फिल्म बैंग बैंग की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए इस मल्टीप्लेक्स में मौजूद थे और भीड़ को फांदते हुए एक युवक उनके ऊपर कूद गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक अंग्रेजी वेबसाइट की खबर के मुताबिक रितिक के साथ यह हादसा कल रात लगभग 12 बजे के आसपास हुआ। बताया जाता है कि उस युवक ने नवरात्रि वाली पारंपरिक डे्रस पहनी हुई थी। वो युवक पीछे से रितिक के ऊपर कूदा और रितिक की गर्दन पकड़ ली।

    अचानक हुए इस घटनाक्रम को पहले तो रितिक का पर्सनल बॉडीगार्ड समझ नहीं पाया। लेकिन जैसे ही रितिक के बॉडीगार्ड को महसूस हुआ कि वो युवक रितिक को नुकसान पहुंचा सकता है, उसने तुरंत युवक को वहां से धकेला और उसे तमाचा जड़ दिया। हालांकि रितिक ने अपने बॉडीगार्ड को कह दिया, 'मारपीट करने की जरूरत नहीं है, उस लड़के को जाने दो।' इतने में ही वह युवक वहां से गायब हो गया और रितिक अपनी कार में चले गए।

    पढ़ें: रितिक बने सबसे महंगे बॉलीवुड स्‍टार, फीस जानकर हिल जाएंगे आप

    पढ़ें: रितिक को नहीं पहचान पाया ऑटो ड्राइवर