Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पूनम पांडे ने बताया, क्‍यों 'नशा' का खुमार दर्शकों के सिर नहीं चढ़ा

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Sat, 04 Apr 2015 08:24 AM (IST)

    हमेशा अपने न्‍यूड फोटो को लेकर विवादों में रहने वालीं एक्‍ट्रेस पूनम पांडे को अपनी पहली फिल्‍म 'नशा' से काफी उम्‍मीदें थीं। लेकिन यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। पूनम ने बताया कि आखिर क्‍यों उनकी फिल्‍म का नशा लोगों पर नहीं चढ़ पाया।

    मुंबई। हमेशा अपने न्यूड फोटो को लेकर विवादों में रहने वालीं एक्ट्रेस पूनम पांडे को अपनी पहली फिल्म 'नशा' से काफी उम्मीदें थीं। लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। पूनम ने बताया कि आखिर क्यों उनकी फिल्म का नशा लोगों पर नहीं चढ़ पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम इंडिया की जीत पर पूनम पांडे ने फिर उतारे कपड़े

    एक्ट्रेस पूनम पांडे का कहना है कि इस बार उनकी कोशिश होगी कि अपनी अगली फिल्म 'हेलन' को अच्छे से प्रमोट कर पाएं। पूनम को लगता है कि उनकी डेब्यू फिल्म 'नशा' की मार्केटिंग अच्छे से नहीं हो पाई थी।

    पूनम की फिल्म 'नशा' साल 2013 में रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर औसत बिजनेस किया था। इस पर पूनम कहती हैं, 'मैं इस बात से थोड़ा निराश थी क्योंकि फिल्म 'नशा' अच्छी थी मगर उसे ठीक से प्रमोट नहीं किया गया था। इस बार मेरी फिल्म 'हेलन' के लिए मैंने अपनी मार्केटिंग टीम से कहा है कि प्रमोशनल और मार्केटिंग एक्टिविटी पर ज्यादा से ज्यादा खर्च करें। मैं भी कोशिश करूंगी कि फिल्म को जैसे भी संभव हो प्रमोट करूं।'

    भगवान की फोटो संग सेमी न्यूड दिखीं पूनम के खिलाफ केस खारिज

    पूनम पहले ही इस बात को स्पष्ट कर चुकी हैं कि उनकी फिल्म 'हेलन" पुराने जमाने की चर्चित डांसर 'हेलन" पर आधारित नहीं है। सूत्रों ने बताया कि फिल्म में 'हेलन' का फेमस डांस नंबर शामिल है। इसके लिए पूनम ने कुछ वर्कशॉप भी अटैंड की है।

    पूनम कहती हैं, 'यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है। मैं कंटेंट पर बेस्ड सिनेमा को करने के लिए ज्यादा उत्सुक हूं। इस फिल्म का कंटेंट बहुत ज्यादा मजबूत है। मैं कुछ वर्कशॉप अटैंड कर रही हूं ताकि फिल्म के लिए कुछ डांस स्टेप्स को सीख सकूं। हम अगले महीने से शूटिंग शुरू करेंगे।'

    गौरतलब है कि पूनम पांडे उस समय चर्चा में आई थी जब उन्होंने इंडियन क्रिकेट टीम के सामने न्यूड होने की बात कही थी। इसके बाद से वह इंटरनेट पर लगातार अपनी न्यूड फोटो अपलोड करती रही हैं।

    'हेलन' को लेकर फिर विवादों में आईं पूनम पांडे!