कान 2017 के रेड कारपेट पर छाया सोनम कपूर का 'पिंक' जादू, देखिये तस्वीरें
सोनम कपूर के कान लुक में उनकी एअरिंग्स, मेकअप, ऑउटफिट सबकुछ है परफेक्ट!
मुंबई। सोनम कपूर ने कान फ़िल्म फेस्टिवल 2017 में अपना क़दम रख दिया है और रेड कारपेट को अपने ही रंग में रंग दिया है। 'पिंक' ऑउटफिट में सोनम ने अपनी खूबसूरती का जादू यहां जम कर बिखेरा।
एलीसाब के इस खूबसूरत पिंक आउटफिट में सोनम किसी पारी से कम नहीं लग रही थी। दीपिका पादुकोण और ऐश्वर्या राय बच्चन के बाद सोनम का जलवा भी कान फ़िल्म फेस्टिवल पर जम कर बिखरा। यहां देखिये उनकी होश उड़ा देने वाली तस्वीरें-
यह भी पढ़ें: फैशन डायरीज़: प्रियंका चोपड़ा को कॉपी करते हुए कान फ़िल्म फेस्टिवल पहुंची ये हॉलीवुड अभिनेत्री


देखिये उनका क्लोज़-अप, पिंक आय-मेकअप, पिंक लिप्स, लाइट मेकअप का शिमरी टच भी काफ़ी इम्प्रेसिव है।


लॉन्ग ट्रेन का यह फैशन इन दिनों ट्रेंड पर है। इस ऑउटफिट के साथ सोनम ने मैच किया पिंक लॉन्ग डायमंड इअरिंग और हाथों में मैचिंग रिंग-ब्रेसलेट्स!
.jpg)


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।