Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन्हें पहचाना क्या आपने, बेगम जान में है अहम किरदार

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Wed, 15 Mar 2017 08:02 PM (IST)

    बेगम जान, आजादी के समय की बदनाम गलियों के एक कोठे की कहानी है जिसकी मालकिन की भूमिका में विद्या बालन हैं।

    Hero Image
    इन्हें पहचाना क्या आपने, बेगम जान में है अहम किरदार

    मुंबई। बेगम जान का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। इसमें बेगम जान को तो आपने आसानी से पहचान लिया होगा। लेकिन कबीर की भूमिका निभा रहे शख्स को पहचान पाना इतना आसान नहीं। एक बार फिर से ट्रेलर देखेंगे तो शायद समझ आ जाए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डायरेक्टर श्रीजित मुखर्जी की फिल्म 'बेगम जान' 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इसके ठीक एक महीने पहले मतलब मंगलवार को स्टारकास्ट की मौजूदगी में ट्रेलर लॉन्च किया गया। दिलचस्प बात ये है कि, इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस विद्या बालन हैं जो बेगम जान का किरदार निभा रही हैं। साथ ही एक किरदार कबीर का भी है। इसे चंकी पांडे निभा रहे हैं। जी हां, यकीन नहीं हुआ न आपको।

    और बेगम जान के कारण महेश भट्ट को आ गया सेंसर पर प्यार

    दरअसल, इस किरदार के लिए चंकी ने अपने लुक को काफी चेंज किया है। आपको बता दें कि, फिल्म 'बेगम जान', 1947 में हुए भारत और पाकिस्तान के विभाजन को लेकर सच्ची घटना पर आधारित है। 

    Exclusive: विद्या बालन की बेगम जान में अमिताभ बच्चन भी हैं, ऐसा है रोल

    बेगम जान, आजादी के समय की बदनाम गलियों के एक कोठे की कहानी है जिसकी मालकिन की भूमिका में विद्या बालन हैं।