Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्वीरें देख कर आप भी चौंक कर कहेंगे कि क्या ये टेलीविज़न पर आने वाली बहुएं है?

    By ShikhasEdited By:
    Updated: Wed, 17 May 2017 05:17 PM (IST)

    यें हैं इडियट बॉक्स की 7 अभिनेत्रियां जिनके सोशल अकाउंट उनके अजब-गज़ब तस्वीरों से भरे हैं। कहीं हॉलिडे की तो कहीं हनी मून की इन तस्वीरों को आप भी बार बार देखेंगे-

    तस्वीरें देख कर आप भी चौंक कर कहेंगे कि क्या ये टेलीविज़न पर आने वाली बहुएं है?

    मुंबई। टेलीविज़न बहुओं को आपने अक्सर साड़ी में लिपटी हुई, सहमी हुई और संस्कारी अवतार में देखा होगा मगर रियल लाइफ में इनका अंदाज़ काफ़ी अलग है। आइये आपको दिखातें हैं अक्षरा, गोपी बहु और भी कई ऑनस्क्रीन अभूत के अनदेखे अंदाज़ जिन्हें देख कर अप चौंक कर कहेंगे कि के सच में ये टेलीविज़न बहुएं हैं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यें हैं इडियट बॉक्स की 7 अभिनेत्रियां जिनके सोशल अकाउंट उनके अजब-गज़ब तस्वीरों से भरे हैं। कहीं हॉलिडे की तो कहीं हनी मून की इन तस्वीरों को आप भी बार बार देखेंगे-

    1.अनीता हसनंदानी

    शो ये है मोहब्बतें की शगुन को वैसे भी फैशन की दुनिया में सबसे पहले गिना जाता है ऑनस्क्रीन हो या ऑफस्क्रीन ये अपने लुक्स का पूरा ध्यान रखतीं हैं। ज़रा देखिये अनीता की यें तस्वीरें-

    2. हिना ख़ान 

    शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में आपने अक्षरा को कैसे आइडल बहु के रूप में देखा होगा, है ना? लेकिन उनकी ये तस्वीरें आपको शौक कर देंगी- 

    3. सुरभि ज्योति 

    इनके फैन्स इन्हें बहुत चाहतें हैं, क्यूट और सिंपल सी दिखने वाली क़ुबूल है की सुरभि ज्योति के ऑनस्क्रीन अवतार को तो लड़कियां कॉपी भी करती हैं और अब आपको उनका यह अंदाज़ भी ज़रूर देखना चाहिए- 

    यह भी पढ़ें: हर फ़िल्म के साथ इसलिए बदल जाती है अक्षय कुमार की हीरोइन, ये रही वजह 

    4. देवोलीना भट्टाचार्जी

    आप सभी की गोपी बहु ने जब ये तस्वीरें अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की तब सुर्खियां मानों अपने आप बन गई। देवोलीना भट्टाचार्जी का यह बीच अवतार भी काफ़ी इम्प्रेसिव है-

     

    5. सानोरिका भदोरिया 

    शो देवों के देव महादेव में पार्वती का किरदार में दिखाई देने वाली सानोरिका भदोरिया की ये तस्वीरें आप बार-बार देखेंगे। परफेक्ट बीचगर्ल हैं सानोरिका!

    6. निया शर्मा 

    एक हज़ारों में मेरी बहना है में क्यूट सी और जमाई राजा में नकचिढ़ी सी निया शर्मा को लोगों ने बहुत पसंद किया है लेकिन रियल लाइफ में निया अपने इन किरदारों से काफ़ी अलग और बोल्ड हैं।

    7. मौनी रॉय 

    शो नागिन में वैसे मौनी का किरदार काफ़ी जबरदस्त है मगर रियल लाइफ में मौनी बेहद स्टाइलिश है। अपने आपको कैरी कैसे करना है ये वो अच्छे से जानती हैं।

    comedy show banner