Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय दत्त के साथ कैंडिड सेल्फीज़ और स्विमसूट में पूल साइड का मज़ा लेतीं मान्यता दत्त, देखिये तस्वीरें

    'मेड फॉर इच अदर', 'लव बर्ड्स', 'परफेक्ट कपल'... इन तस्वीरों को देखने के बाद आप भी संजय-मान्यता की ऐसी ही तारीफें करेंगे

    By Shikha SharmaEdited By: Updated: Fri, 30 Jun 2017 11:29 AM (IST)
    संजय दत्त के साथ कैंडिड सेल्फीज़ और स्विमसूट में पूल साइड का मज़ा लेतीं मान्यता दत्त, देखिये तस्वीरें

    मुंबई। संजय दत्त और उनकी पूरी फैमिली इन दिनों हॉलिडे मना रही है। फ़्रांस, दुबई और रोम जैसी जगहों को दत्त फैमिली मज़े से एक्स्प्लोर कर रही हैं। सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली संजय की पत्नी मान्यता ने तो ट्रेवल डायरी ही बना ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मान्यता ने अ[ने सोशल अकाउंट पर एक के बाद एक तस्वीरें अपलोड कर रहीं हैं। कुछ बच्चों के साथ सेल्फीज़ तो कुछ हैंडसम पति संजय के साथ कैंडिड तस्वीरें, मान्यता ने इस हॉलिडे से बेहद प्यारी-प्यारी तस्वीरें अपने इन्स्टाग्राम पर शेयर की है।

    यह भी पढ़ें: 'जग्गा जासूस' में संजय दत्त निभाएंगे ये रोल, अमिताभ 15 बार कर चुके ये काम

    बच्चे इक़रा और शाहरान के साथ मान्यता अपनी कई तस्वीरें शेयर करती हैं और जब बात हॉलिडे की हो तब तो तस्वीरें बनती ही हैं, देखिये अपने बच्चों के साथ कैसे हॉलिडे एन्जॉय कर रहीं हैं मान्यता-

    इसके अलावा मान्यता यहां अपनी ख़ूबसूरती को भी फ्लॉन्ट कर रही थी। एक से बढ़कर एक स्विमसूट और ऑउटफिट्स में तस्वीरों के लिए पोज़ देती नज़र आईं मिसेज़ दत्त, देखिये तस्वीरें- 

    और अब बारी है आपको संजय और मान्यता की कैंडिड तस्वीरें दिखाने की। 'मेड फॉर इच अदर', 'लव बर्ड्स', 'परफेक्ट कपल'... इन तस्वीरों को देखने के बाद आप भी संजय-मान्यता की ऐसी ही तारीफें करेंगे-