Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    First Look: आंखों में लिए वही पुराना प्यार, सलमान-कटरीना Back Together

    By ShikhasEdited By:
    Updated: Thu, 23 Mar 2017 07:17 AM (IST)

    टाइगर जिंदा है और शायद कहीं न कहीं इनका प्यार भी!

    First Look: आंखों में लिए वही पुराना प्यार, सलमान-कटरीना Back Together

    मुंबई। एक था टाइगर और अब पता चला है कि वो तो जिंदा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं अली अब्बास ज़फर की फ़िल्म टाइगर जिंदा है की। सलमान ख़ान और कटरीना कैफ़ एक बार फिर, एक साथ दिखाई देने वाले हैं और इनका एक साथ वापस आना छोटी बात नहीं। आपको बता दें कि ये एक्स कपल आंखों में वही पुराना प्यार लिए इस फ़िल्म में लौटे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान ने आज अपने ट्वीटर अकाउंट पर कटरीना के साथ शेयर की एक तस्वीर और उसका कैप्शन लिखा 'Back Together' और तस्वीर भी माशाअल्लाह गज़ब की, आंखों में वही प्यार लिए ये दोनों एक दुसरे को कितने प्यार से देख रहे हैं। Wow! हमारी तो नज़रें ही इस तस्वीर से नहीं हट रही।

    है ना बहुत प्यारी तस्वीर? टाइगर जिंदा है और शायद कहीं न कहीं इनका प्यार भी! खैर, फ़िल्म की बात की जाए तो अली अब्बास ज़फर द्वारा डायरेक्ट हो रही यह फ़िल्म 22 दिसम्बर 2017 को रिलीज़ होने वाली है। जिसकी शूटिंग सलमान और कटरीना इन दिनों ऑस्ट्रिया में कर रहे हैं। वैसे, इस तस्वीर के बारे में आपका क्या कहना है?

    comedy show banner
    comedy show banner